बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन, Bihar Ration Card Online

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन : Bihar Ration Card Online

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन, राशन कार्ड अप्लाई, Bihar Ration Card Online, New Ration Card Bihar, Bihar Ration Card Apply, Ration Card Online, Download Bihar Ration Card, बिहार राशन कार्ड  को बनाने के लिय राज्य सरकार ने इसे ऑनलाइन कर दिया है, जिससे आप अपना घर बैठे राज्य के लोग का Bihar Ration Card Online आसानी से अप्लाई कर सकते है.

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन से जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहते है या राशन कार्ड में कोई सुधार करना चाहते है, तो उसे खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. पहले अपना बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाना परता था. तो यह प्रक्रिया बहुत जटिल था, इसी को Online Ration Card कर दिया गया है जिससे सभी लोग आसानी से Bihar Ration Card Online का आवेदन कर सके.

Table of Contents

बिहार राशन कार्ड के प्रकार

भारत में आपके पास राशन कार्ड होना बहुत बडी बात है क्योकि यह एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका प्रयोग आप अपने पहचान के रूप में या प्रमाण के रूप उपयोग कर सकते है. राशन कार्ड से आप बहुत कम दाम में दुकान से  राशन प्राप्त कर सकते है. बिहार में राशन कार्ड का प्रबंधन बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम (BSFC) लिमिटेड के द्वारा संचालित किया जाता है। राशन कार्ड को निम्न  भागो में जारी किया गया है. जो निम्न प्रकार है.

  • बीपीएल राशन कार्ड-बीपीएल राशन कार्ड बिहार राज्य सरकार द्वारा उन परिवारों को जारी किया जाता है, जिसकी पारिवारिक वार्षिक आय 24,000 रूपये से कम हो और उसकी जीवन यापन गरीबी रेखा से नीचे करता हो. यह बीपीएल राशन कार्ड लाल रंग का होता है।
  • एपीएल राशन कार्ड-एपीएल राशन कार्ड  बिहार राज्य सरकार द्वारा उन परिवारों को जारी किया जाता है, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 24,000 रूपये से अधिक हो एवं गरीबी रेखा से ऊपर जीवन-यापन करता हो.यह एपीएल राशन कार्ड नीला रंग का होता है।
  • अंत्योदय राशन कार्डअंत्योदय राशन कार्ड बिहार राज्य सरकार द्वारा सबसे गरीब परिवारों के लिए जारी किया जाता है, इस राशन कार्ड में सबसे अधिक सुविधाएं प्राप्त होती है। यह अंत्योदय राशन कार्ड  पीला रंग का होता है.
  • अन्नपूर्णा राशन कार्ड-अन्नपूर्णा राशन कार्ड  बिहार राज्य सरकार द्वारा उन वृद्धजनो के लिए जारी किया जाता है, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक होती है। यह एक विशेष राशन कार्ड होता है जो सामान्यत हल्का पीला रंग का होता है.

इसे भी जाने

बिहार राशन कार्ड का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है की बिहार में बहुत से ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से बहुत कमज़ोर और लाचार हैं, जिसके कारण वे अपने जीवन यापन सही से नही कर पाते है तो सही से जीवन यापन कर पाए इसलिय आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के रियायती दरों पर खाद्य पदार्थ मिल सके. जिससे उनकी जीवन यापन चल सके. बिहार सरकार ने राशन कार्ड ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से बिहार के नागरिकों को किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं परेगा, और आसानी से राशन कार्ड के माध्यम से रियायती दरों पर चीनी, चावल, गेहू आदि खरीद सकेंगे। राशन कार्ड का उदेश्य ही है की लोगो को रियायती दरों पर खाद्य पदार्थ जैसे चीनी ,चावल ,गेहू आदि उपलब्ध कराना और गरीब लोगो के जीवन यापन की सुधारना.

बिहार राशन कार्ड के लाभ

  1. बिहार राशन कार्ड के माध्यम से धारक राजकीय दर से दुकान से सब्सिडी में खाद्य व अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकता है।
  2. बिहार राशन कार्ड का उपयोग आप विभिन्न प्रकार के पहचान पत्र के रूप में कर सकते है.
  3. बिहार राशन कार्ड का उपयोग ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, बिजली कनेक्शन या विभिन्न प्रकार के सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने में पहचान दस्तावेज के रूप में किया जाता है।

बिहार राशन कार्ड के लिय आवश्यक दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अनिवार्य रूप से निम्न प्रकार का आवश्यक दस्तावेज होना चाहिय:-

  1. आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  2. आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिय
  3. आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिय
  4. आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिय
  5. आवेदक के सभी सदस्यो के तीन फोटो होना चाहिय.

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन, Bihar Ration Card Online

अगर आप बिहार के स्थायी निवासी है तब आप आसानी से बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको खाद्य व असैनिक आपूर्ति निगम कीआधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  3. वेबसाइट के होमपेज पर आपको बिहार राशन कार्ड आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना होगा
  4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  5. यहाँ आपको फॉर्म में अपनी सभी जानकारी को डालना है
  6. इसके बाद अब आप सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दे
  7. और सभी जानकरियों को भरने के बाद जांच ले
  8. और आप बिहार राशन आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे
  9. यहा पर आपको रिसीविंग मिलेगा जिसे आप प्रिंट कर ले.

बिहार राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

बिहार राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन करने के लिय निम्न स्टेप अपनाए:-

  1. सबसे पहले आप अपने ब्लाक ऑफिस या एस.डी.ओ. ऑफिस में जाकर नया राशन कार्ड बनाने के लिए फॉर्म ले.
  2. उस आवेदन में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी को भरें
  3. अब आपको किसी अधिकारी / विधायक / नगर पार्षद द्वारा आवेदन फॉर्म को सत्यापित करवाए
  4. और फिर आवेदक के साथ सपरिवार के फोटो तीन पिस लगाए
  5. और साथ में अपना निवास प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी लगाए
  6. और साथ में सभी व्यक्ति का आधार कार्ड का फोटो कॉपी लगाए
  7. और साथ में बैंक पासबुक का फोटो कॉपी लगाए
  8. फिर अंत में सभी फॉर्म को जमा कर दे और रिसीविंग प्राप्त कर ले.
  9. और आपको 15 दिन में राशन कार्ड तैयार हो जाएगा.

बिहार राशन कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे?

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन, Bihar Ration Card Online

बिहार राशन कार्ड आवेदन की स्थिति देखने के लिय निम्न स्टेप अपनाए:-

  • सबसे पहले उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहारआधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको बाई साईंड में Application Status लिंक पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू दिखाई देगा जहा आपको अपने जिले का सेलेक्ट करना है.
  • आगे आपको एक ड्रॉप डाउन मेन्यू दिखाई देगा जहा आपको अपने अनुमंडल का सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद आपको RTPS संख्या डालना है  जो आपको राशन कार्ड का आवेदन के समय प्राप्त हुआ होगा
  • और इसके बाद आपको सामने राशन कार्ड का स्थिति मालूम हो जायगा.
  • और राशन कार्ड का सभी विवरण दिखाई देगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड अथवा प्रिंट कर सकते है।

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन, Bihar Ration Card Online

यदि आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निम्न स्टेप को पालन करना होगा. तो चलिय जानते है की कैसे Ration Card Download करेंगे:-

  • सबसे पहले उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहारआधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको बाई साईंड में RCMSReport लिंक पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू दिखाई देगा जहा आपको अपने जिले का सेलेक्ट करना है.
  • आगे आपको दिए गए आंकड़ों में शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र का चयन करना है
  • इसके बाद आपको नए पेज पर लिस्ट में से अपने शहर या ब्लॉक का चुनाव करना है
  • और इसके बाद आपके सामने पंचायत की सूची दिखाई देगी जहा आपको अपने पंचायत का चयन करना है
  • इसके बाद आपको उस लिस्ट में से अपने गांव का चयन करना है
  • अब आप सभी लाभार्थी राशन कार्ड धारको की सूची दिखाई देगी यहाँ आपको अपना नाम खोजकर क्लिक करना है
  • इसके बाद राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर दे, आपको राशन कार्ड का सभी विवरण दिखाई देगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड अथवा प्रिंट कर सकते है।

बिहार राशन कार्ड से संबंधित ऑनलाइन शिकायत कैसे करे?

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन, Bihar Ration Card Online

बिहार राशन कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार के समस्या के लिय आपको अब ऑनलाइन शिकायत कर कसते है, इसके लिय आपको कुछ स्टेप को फ्लो करना है. तो चलिय जान लेते है की कैसे बिहार राशन कार्ड के ऑनलाइन शिकायत करे:-

  1. सबसे पहले आपको खाद्य व असैनिक आपूर्ति निगम कीआधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  2. इसके बाद सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा
  3. और वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Grievance” दिखेगा उस लिंक पर क्लिक करना है
  4. अब आपको Submit Grievance” क्लिक करना है, जहा शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुलेगा
  5. यहाँ आपको अपना जिले, ब्लॉक, पंचायत, गांव तथा ईमेल और मोबाइल न. डालना है
  6. और आपको अपना शिकायत लिखना है और सभी जानकारी को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करना है
  7. अतः आपका शिकायत का पंजीकरण पूरा हो जायेगा, और आपको एक रिसीविंग मिलेगी जिसे आप इसकी स्थिति का पता लगा सकते है.

बिहार राशन कार्ड के शिकायत के स्थिति कैसे चेक करे ?

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन, Bihar Ration Card Online

बिहार राशन कार्ड का शिकायत आपने किया है तो आज आपको बताएँगे की कैसे बिहार राशन कार्ड के शिकायत के स्थिति को चेक करेंगे. और इसका क्या प्रक्रिया है तो चलिय जानते है इसके प्रोसेस को:-

  1. सबसे पहले आपको खाद्य व असैनिक आपूर्ति निगम कीआधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट के होमपेज खुल जायेगा
  3. वेबसाइट के होमपेज पर आपको “Grievance” दिखेगा उस लिंक पर क्लिक करना है
  4. अब आपको Know Grievance Status” क्लिक करना है
  5. इसके बाद आपको अपना शिकायत रिसीविंग नम्बर डालना है
  6. और फिर “Get Status” पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको शिकायत की स्थिति का पता चल जायगा.

बिहार राशन कार्ड से संबंधित कुछ प्रश्न?

भारत में राशन कार्ड के उपयोग क्या है?

भारत में सभी राज्यों द्वारा जारी किया जाने वाला राशन कार्ड एक प्रकार का महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके द्वारा आप उचित दर पर दुकान से राशन व अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकते है.

एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड में क्या अंतर है?

बिहार सरकार के अनुसार जिन परिवारों की वार्षिक आय 24,000 रू से अधिक है उन्हें एपीएल राशन कार्ड  मिलता है तथा जिसका वार्षिक आय 24,000 रू से कम है उन्हें बीपीएल राशन कार्ड मिलता है।

बिहार राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन होगा?

अगर आप बिहार के स्थायी निवासी है तब आप आसानी से बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको खाद्य व असैनिक आपूर्ति निगम कीआधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  3. वेबसाइट के होमपेज पर आपको बिहार राशन कार्ड आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना होगा
  4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  5. यहाँ आपको फॉर्म में अपनी सभी जानकारी को डालना है
  6. इसके बाद अब आप सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दे
  7. और सभी जानकरियों को भरने के बाद जांच ले
  8. और आप बिहार राशन आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे
  9. यहा पर आपको रिसीविंग मिलेगा जिसे आप प्रिंट कर ले.
बिहार राशन कार्ड को डाउनलोड कैसे करे?

यदि आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निम्न स्टेप को पालन करना होगा. तो चलिय जानते है की कैसे Ration Card Download करेंगे:-

  1. सबसे पहले उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहारआधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  3. वेबसाइट के होमपेज पर आपको बाई साईंड में RCMSReport लिंक पर क्लिक कर देना है
  4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  5. अब आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू दिखाई देगा जहा आपको अपने जिले का सेलेक्ट करना है.
  6. आगे आपको दिए गए आंकड़ों में शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र का चयन करना है
  7. इसके बाद आपको नए पेज पर लिस्ट में से अपने शहर या ब्लॉक का चुनाव करना है
  8. और इसके बाद आपके सामने पंचायत की सूची दिखाई देगी जहा आपको अपने पंचायत का चयन करना है
  9. इसके बाद आपको उस लिस्ट में से अपने गांव का चयन करना है
  10. अब आप सभी लाभार्थी राशन कार्ड धारको की सूची दिखाई देगी यहाँ आपको अपना नाम खोजकर क्लिक करना है

इसके बाद राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर दे, आपको राशन कार्ड का सभी विवरण दिखाई देगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड अथवा प्रिंट कर सकते है।

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?

यदि आप अपना राशन कार्ड देखना चाहते है तो निम्न स्टेप को पालन करना होगा. तो चलिय जानते है की कैसे Ration Card कैसे देखे:-

  1. सबसे पहले उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहारआधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  3. वेबसाइट के होमपेज पर आपको बाई साईंड में RCMSReport लिंक पर क्लिक कर देना है
  4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  5. अब आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू दिखाई देगा जहा आपको अपने जिले का सेलेक्ट करना है.
  6. आगे आपको दिए गए आंकड़ों में शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र का चयन करना है
  7. इसके बाद आपको नए पेज पर लिस्ट में से अपने शहर या ब्लॉक का चुनाव करना है
  8. और इसके बाद आपके सामने पंचायत की सूची दिखाई देगी जहा आपको अपने पंचायत का चयन करना है
  9. इसके बाद आपको उस लिस्ट में से अपने गांव का चयन करना है
  10. अब आप सभी लाभार्थी राशन कार्ड धारको की सूची दिखाई देगी यहाँ आपको अपना नाम खोजकर क्लिक करना है
  11. इसके बाद राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर दे, आपको राशन कार्ड का सभी विवरण दिखाई देगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड अथवा प्रिंट कर सकते है।
बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

यदि आप अपना राशन कार्ड देखना चाहते है तो निम्न स्टेप को पालन करना होगा. तो चलिय जानते है की कैसे Ration Card कैसे देखे:-

  1. सबसे पहले उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहारआधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  3. वेबसाइट के होमपेज पर आपको बाई साईंड में RCMSReport लिंक पर क्लिक कर देना है
  4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  5. अब आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू दिखाई देगा जहा आपको अपने जिले का सेलेक्ट करना है.
  6. आगे आपको दिए गए आंकड़ों में शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र का चयन करना है
  7. इसके बाद आपको नए पेज पर लिस्ट में से अपने शहर या ब्लॉक का चुनाव करना है
  8. और इसके बाद आपके सामने पंचायत की सूची दिखाई देगी जहा आपको अपने पंचायत का चयन करना है
  9. इसके बाद आपको उस लिस्ट में से अपने गांव का चयन करना है
  10. अब आप सभी लाभार्थी राशन कार्ड धारको की सूची दिखाई देगी यहाँ आपको अपना नाम खोजकर क्लिक करना है
  11. इसके बाद राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर दे, आपको राशन कार्ड का सभी विवरण दिखाई देगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड अथवा प्रिंट कर सकते है।
राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे पता करें?

बिहार राशन कार्ड आवेदन की स्थिति देखने के लिय निम्न स्टेप अपनाए:-

  1. सबसे पहले उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहारआधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  3. वेबसाइट के होमपेज पर आपको बाई साईंड में Application Status लिंक पर क्लिक कर देना है
  4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  5. अब आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू दिखाई देगा जहा आपको अपने जिले का सेलेक्ट करना है.
  6. आगे आपको एक ड्रॉप डाउन मेन्यू दिखाई देगा जहा आपको अपने अनुमंडल का सेलेक्ट करना है
  7. इसके बाद आपको RTPS संख्या डालना है  जो आपको राशन कार्ड का आवेदन के समय प्राप्त हुआ होगा
  8. और इसके बाद आपको सामने राशन कार्ड का स्थिति मालूम हो जायगा.
  9. और राशन कार्ड का सभी विवरण दिखाई देगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड अथवा प्रिंट कर सकते है।
राशन कार्ड का सूची कैसे निकाले?

यदि आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निम्न स्टेप को पालन करना होगा. तो चलिय जानते है की कैसे Ration Card Download करेंगे:-

  1. सबसे पहले उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहारआधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  3. वेबसाइट के होमपेज पर आपको बाई साईंड में RCMSReport लिंक पर क्लिक कर देना है
  4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  5. अब आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू दिखाई देगा जहा आपको अपने जिले का सेलेक्ट करना है.
  6. आगे आपको दिए गए आंकड़ों में शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र का चयन करना है
  7. इसके बाद आपको नए पेज पर लिस्ट में से अपने शहर या ब्लॉक का चुनाव करना है
  8. और इसके बाद आपके सामने पंचायत की सूची दिखाई देगी जहा आपको अपने पंचायत का चयन करना है
  9. इसके बाद आपको उस लिस्ट में से अपने गांव का चयन करना है
  10. अब आप सभी लाभार्थी राशन कार्ड धारको की सूची दिखाई देगी यहाँ आपको अपना नाम खोजकर क्लिक करना है
  11. इसके बाद राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर दे, आपको राशन कार्ड का सभी विवरण दिखाई देगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड अथवा प्रिंट कर सकते है।
बिहार राशन कार्ड Epds प्रोजेक्ट का क्या विशेषता है?
  1. पूर्णत: स्वसंचालित भंडार निर्गतादेश तैयार करना।
  2. पूर्णत: स्वसंचालित जन-वितरण प्रणाली के दूकानदार द्वारा खाधान्न के मूल्य की निर्धारित देय राशि का बैंक खाते से स्वत: मिलान।
  3. जन-वितरण प्रणाली के दुकानदारों को खाधान्न की मात्रा का सही तौल दिये जाने हेतु इलेक्ट्रानिक तौल मशीन की स्थापना ।
  4. राष्ट्रीय खाध सुरक्षा के अधिनियम 12 (2) (इ) के अन्तर्गत परिवहन में उपयुक्त वाहन में जी.पी.एस. तथा लोड सेल का उपयोग।
  5. राज्य खाध निगम के जिला कार्यालय एवं मुख्यालय में अवसिथत कंट्रोल रुम में वाहनों के परिचालन का ससमय अनुश्रवण।
  6. लाभुको को खाधान्न वितरण से संबंधित स्वचालित एस.एम.एस. द्वारा जागरुक करना।
  7. राष्ट्रीय खाध सुरक्षा के द्वारा 12 (2)(क) के अन्तर्गत एम.आर्इ.एस. द्वारा पारदर्शिता एवं जवाबदेही का निर्धारण करना।
  8. तकनिकी समस्याओं का समर्पित हेल्प डेस्क के द्वारा शिकायतों का निदान करना।
  9. कम्प्यूटराजेशन द्वारा गोदामों में प्राप्त एवं निर्गत खाधान्न का इन्भेन्टरी का ससमय प्रबंधन।
  10. राष्ट्रीय खा़ध सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के अन्तर्गत प्रावधानित समर्पित काल सेन्टर एवं हेल्प लार्इन द्वारा शिकायतों का निवारण करना।
बिहार राशन कार्ड के कोई हेल्प लाईन संपर्क नंबर है?

हा आप अपने जिला का हेल्प लाईन संपर्क नंबर सभी अधिकारी का इस लिंक से जान सकते है.

आशा करते है की आपको यह पोस्ट Bihar Ration Card Online, New Ration Card Bihar आपको पसंद आया होगा और आपको सही जानकारी मिला होगा, धन्यवाद  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *