आप अब आसानी से किसी भी पीडीऍफ़ फाइल को ऑनलाइन किसी भी फोर्मेट में सेव कर सकते है, आइये जानते है की ऑनलाइन किसी भी फोर्मेट में कैसे चेंज करे.
हम यहाँ आपको ऑनलाइन किसी PDF फाइल को कोम्प्रेस अर्थात छोटा करने का उपाय बता रहे है.
सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है smallpdf.com और वहा सर्च में पहला शो होगा smallpdf.com उस पर क्लिक करना है. और वहा पर आप अपना कोई भी PDF File को इस साइट पर अपलोड करके आप अपने फाइल को 41% तक Reduce कर सकते है और इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं