कीबोर्ड, कंप्यूटर का इनपुट डिवाइस है, इसके मदद से कुछ लिखकर आप कंप्यूटर को आप आदेश दे सकते है किसी भी काम को करने के लिय, कंप्यूटर को चलाने के लिय इनपुट डाटा का इस्तेमाल होता है और वह डाटा हम कंप्यूटर को कीबोर्ड और माउस से देते है।
कंप्यूटर के मानक कीबोर्ड में 104 Keys होता हैं, अभी के समय में कीबोर्ड आपको USB और वायरलेस का खुब इस्तेमाल हो रहा है कीबोर्ड भी उपलब्ध है, लेकिन आपको वायर वाला कीबोर्ड सक्सेसफुल होता है।