कीबोर्ड क्या है, Keyboard

कीबोर्ड क्या है? जानिए Keyboard के बारे में सबकुछ..

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की, What is Keyboard, कीबोर्ड क्या है? और इसके प्रकार तथा विशेषता सबकुछ हिंदी में| कीबोर्ड के बारे में लगभग सभी लोग कुछ-न-कुछ तो जानते है ही, लेकिन आज कुछ विशेष जानते है.

जैसा कि आपको कीबोर्ड नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि Key Buttons का एक समूह जिसे हम कीबोर्ड कहते है। कीबोर्ड का उदगम पहले Typewriter से हुआ।

Table of Contents

कीबोर्ड क्या है?

कीबोर्ड, कंप्यूटर का इनपुट डिवाइस है, इसके मदद से कुछ लिखकर आप कंप्यूटर को आप आदेश दे सकते है किसी भी काम को करने के लिय, कंप्यूटर को चलाने के लिय इनपुट डाटा का इस्तेमाल होता है और वह डाटा हम कंप्यूटर को कीबोर्ड और माउस से देते है।

कंप्यूटर के मानक कीबोर्ड में 104 Keys होता हैं, अभी के समय में कीबोर्ड आपको USB और वायरलेस का खुब इस्तेमाल हो रहा है कीबोर्ड भी उपलब्ध है, लेकिन आपको वायर वाला कीबोर्ड सक्सेसफुल होता है।

कीबोर्ड का इतिहास

कीबोर्ड का इतिहास भी पुराना है, आधुनिक कीबोर्ड का विकास पुराने टाइपराइटर से बनाया गया है। सबसे पहले 1714 में कीबोर्ड लंदन के हेनरी मिल द्वारा इसका पेटेंट कराया गया। और इसके बाद “Typewriter” क्रिस्टोफर शोल्स द्वारा सन 1868 में नया बनाया और इसका पेटेंट भी उसी ने कराया। और फिर सन 1986 में, IBM के द्वारा Model M कीबोर्ड का मोडल बना। यह मोडल में 101-Standard Keys को पेश किया गया, जिसमे आज तीन और keys को जोड़कर 104-Key किया गया।

कुछ शार्टकट keyboard Keys

शार्टकट Keys

उसका कार्य

Ctrl + A

सभी को सेलेक्ट करना

Ctrl + C

कॉपी करना

Ctrl + X

कट करना

Ctrl + V

पेस्ट करना

Ctrl + P

प्रिंट करना

F1

हेल्प बटन

End

अंत में जाए

Ctrl + Home

स्टार्ट में जाए

कीबोर्ड के प्रकार - Types Of Keyboard

चलिय हम जानते है कीबोर्ड के प्रकार के बारे में, कीबोर्ड कई प्रकार के होता है निचे हम एक-एक कर जानते है –

स्टैण्डर्ड कीबोर्ड - Stand Keyboard

हम जब भी कीबोर्ड के नाम लेते है तो स्टैंडर्ड कीबोर्ड के नाम आता ही है सामान्यत हम अपने आस-पास देखते है वो स्टैंडर्ड कीबोर्ड ही होता है, क्योकि इसे कंप्यूटर का बेसिक और सबसे बेस्ट कीबोर्ड मानते है.

लैपटॉप कीबोर्ड – Laptop keyboard

लैपटॉप कीबोर्ड एक खास प्रकार से लैपटॉप के अनुसार बनाया जाता है, जैसा लैपटॉप होगा उसी के हिसाब से आपका कीबोर्ड होगा, इसे ही हम लैपटॉप कीबोर्ड कहते है.

गेमिंग कीबोर्ड - Gaming keyboard

गेमिंग कीबोर्ड को बहुत मजबूत बनाया जाता है, क्योकि गेम खेलने के समय बहुत तेज से बटन को दबाते है इसे खास तरह से बनाया जाता है, इसे हम गेमिंग कीबोर्ड कहते है.

मल्टीमीडिया कीबोर्ड - Multimedia Keyboard

मल्टीमिडिया कीबोर्ड में आपको गाने को बजाने के लिय एक खास तरह का बटन दिया होता है, जैसे- Play, Pause, Next, Back, Volume Up, Volume Down, Mute इत्यादि बटन होता है, इसे हम मल्टीमिडिया कीबोर्ड कहते है.  

वर्चुअल कीबोर्ड - Virtual Keyboard

येसा कीबोर्ड जिसमे कोई फिजिकल बटन नहीं होता है और न ही इसमें किसी प्रकार का तार से कनेक्ट होता है. यह कीबोर्ड ऑप्टिकल लाइट कि मदद से इनपुट को कंप्यूटर तक भेजने का काम करता है, यह एकदम टच स्क्रीन कि तरह काम करता है, वर्चुअल कीबोर्ड कहते है.

फोल्डेबल कीबोर्ड - Foldable Keyboard

इस प्रकार के कीबोर्ड को आप चाहे जैसे मोड़ कर कही भी ले जा सकते है और अपने हिसाब से इसे उपयोग में ला सकते है.

मैकेनिकल कीबोर्ड - Mechanical Keyboards

सबसे पहले जो कीबोर्ड बना और इस्तेमाल हुआ उसे ही कीबोर्ड को Mechanical कीबोर्ड कहते है.

वायरलेस कीबोर्ड - Wireless Keyboard

वेसा कीबोर्ड जो Bluetooth या Radio Frequency तकनीक के द्वारा चलता हो, तथा जिसमे एक Transmitor और Trans-Reciever होता है.

मैजिक कीबोर्ड – Magic keyboard

येसा कीबोर्ड जो सुन्दर और आकर्षण हो और चलाने में आसानी हो, मैजिक कीबोर्ड कहते है.

ब्लूटूथ कीबोर्ड - Bluetooth keyboard

ऐसा कीबोर्ड जो Bluetooth का उपयोग करके चलाया जाता हो, उसे हम ब्लूटूथ कीबोर्ड कहते है।

Keyboard के बारे में FAQs

कीबोर्ड का इतिहास भी पुराना है, आधुनिक कीबोर्ड का विकास पुराने टाइपराइटर से बनाया गया है। सबसे पहले 1714 में कीबोर्ड लंदन के हेनरी मिल द्वारा इसका पेटेंट कराया गया। और इसके बाद “Typewriter” क्रिस्टोफर शोल्स द्वारा सन 1868 में नया बनाया और इसका पेटेंट भी उसी ने कराया। और फिर सन 1986 में, IBM के द्वारा Model M कीबोर्ड  का मोडल बना। यह मोडल में 101-Standard Keys को पेश किया गया, जिसमे आज तीन और keys को जोड़कर 104-Key किया गया।

कीबोर्ड, कंप्यूटर का इनपुट डिवाइस है, इसके मदद से कुछ लिखकर आप कंप्यूटर को आप आदेश दे सकते है किसी भी काम को करने के लिय, कंप्यूटर को चलाने के लिय इनपुट डाटा का इस्तेमाल होता है और वह डाटा हम कंप्यूटर को कीबोर्ड और माउस से देते है।

कंप्यूटर के मानक कीबोर्ड में 104 Keys होता हैं, अभी के समय में कीबोर्ड आपको USB और वायरलेस का खुब इस्तेमाल हो रहा है कीबोर्ड भी उपलब्ध है, लेकिन आपको वायर वाला कीबोर्ड सक्सेसफुल होता है।

हम जब भी कीबोर्ड के नाम लेते है तो स्टैंडर्ड कीबोर्ड के नाम आता ही है सामान्यत हम अपने आस-पास देखते है वो स्टैंडर्ड कीबोर्ड ही होता है, क्योकि इसे कंप्यूटर का बेसिक और सबसे बेस्ट कीबोर्ड मानते है.

लैपटॉप कीबोर्ड एक खास प्रकार से लैपटॉप के अनुसार बनाया जाता है, जैसा लैपटॉप होगा उसी के हिसाब से आपका कीबोर्ड होगा, इसे ही हम लैपटॉप कीबोर्ड कहते है.

गेमिंग कीबोर्ड को बहुत मजबूत बनाया जाता है, क्योकि गेम खेलने के समय बहुत तेज से बटन को दबाते है इसे खास तरह से बनाया जाता है, इसे हम गेमिंग कीबोर्ड कहते है

मल्टीमिडिया कीबोर्ड में आपको गाने को बजाने के लिय एक खास तरह का बटन दिया होता है, जैसे- Play, Pause, Next, Back, Volume Up, Volume Down, Mute इत्यादि बटन होता है, इसे हम मल्टीमिडिया कीबोर्ड कहते है.  

येसा कीबोर्ड जिसमे कोई फिजिकल बटन नहीं होता है और न ही इसमें किसी प्रकार का तार से कनेक्ट होता है. यह कीबोर्ड ऑप्टिकल लाइट कि मदद से इनपुट को कंप्यूटर तक भेजने का काम करता है, यह एकदम टच स्क्रीन कि तरह काम करता है, वर्चुअल कीबोर्ड कहते है.

इस प्रकार के कीबोर्ड को आप चाहे जैसे मोड़ कर कही भी ले जा सकते है और अपने हिसाब से इसे उपयोग में ला सकते है.

सबसे पहले जो कीबोर्ड बना और इस्तेमाल हुआ उसे ही कीबोर्ड को Mechanical कीबोर्ड कहते है.

वेसा कीबोर्ड जो Bluetooth या Radio Frequency तकनीक के द्वारा चलता हो, तथा जिसमे एक Transmitor और Trans-Reciever होता है.

येसा कीबोर्ड जो सुन्दर और आकर्षण हो और चलाने में आसानी हो, मैजिक कीबोर्ड कहते है.

ऐसा कीबोर्ड जो Bluetooth का उपयोग करके चलाया जाता हो, उसे हम ब्लूटूथ कीबोर्ड कहते है।

-:नोट:-

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कीबोर्ड क्या है, कीबोर्ड कितने प्रकार का होता है, कीबोर्ड का क्या है इतिहास इत्यादि के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी, यदि आप फिर भी कुछ जानना या पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

ऐसे ही सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://allinhindime.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by राम कुमार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *