फ्रीलांसिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं । What is Freelancing and How to Earn Money?
पैसा किसे पसंद नही है तो आज बात करते है, की What is Freelancing ऑनलाइन काम करके पैसे kaise कमाए फ्रीलांसिंग के जरीय। तो फ्रीलांसिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं । What is Freelancing and How to Earn Money? फ्रीलांसिंग से ऑनलाइन पैसा कमाना है तो चलिय जानते है “फ्रीलांसिंग क्या है”, “Freelancing क्या है”, “Freelancing से पैसा कैसे कमाए” How to Earn Money From Freelancing, से जानते है पूरा जानकारी. यदि किसी व्यक्ति में कोई कला है वो उस कला को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए उसे उपयोग करे तो दूसरा व्यक्ति उस कला के बदले में पैसे देता है, इसे हम Freelancing कहते है.
फ्रीलांसिंग एक ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का एक तरीका है। जिसमें आपको किसी कंपनी में कर्मचारी बनके आपको काम नहीं करना पड़ता, वल्कि आप स्वयं के मालिक होते है और जहा आप अपने हिसाब से काम कर पाते है और पैसा कमा सकते है. आसान शब्दों में कहें तो, जब आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए काम करते है तो वह इस काम के आपको पैसा देगा, इसे हम फ्रीलांसिंग कहते है।
Table of Contents
फ्रीलांसिंग क्या है – What is Freelancing in Hindi
What is Freelancing तो Freelancing एक तरह का स्वरोजगार है Freelancing, जहां कोई व्यक्ति किसी और के लिए काम करता है या अपनी कला को दुसरे के लिए Use करता है तो उसे ही फ्रीलांसर कहते है, और जो व्यक्ति काम करने वाले को पैसा देती है तो उसे हम Freelancing कहते है.
जैसे:- मान लिजिय मैं राम कुमर एक ब्लॉगर, youtuber और डिजिटल मार्केटर हु तो, किसी दूसरा व्यक्ति श्याम को एक वेबसाइट बनबाना है तो वह मुझे संपर्क करके वेबसाइट बन बायगा, जिसके लिय वह मुझे पैसा देगा, तो श्याम Freelancing कहलायगा, और मैं काम करूँगा तो Freelancer कहलाऊंगा.
फ्रीलांस राइटिंग जॉब्स कहा खोजें। How to Find Freelance Writing Jobs?
फ्रीलांस राइटिंग जॉब्स खोजने के लिए बहुत सारी वेबसाइट इन्टरनेट पर हैं जहा आप खोज सकते है. लेकिन हम आपको कुछ वेबसाइट बताते है जहा आप आसानी से काम कर सकते है। जैसे :-
इसे भी जाने
फ्रीलांस सेवाएं पैसा कमाने के लिए - Freelancing Services
1- वेब डिज़ाइन
फ्रीलांसिंग में आप अनेकों काम कर सकते है, ऐसे लाखो लोग है जो इस काम को घर बैठे आसानी से कमाते है। अपने कैशल के हिसाब से और चुन सकते है उपयुक्त फ्रीलांस सेवा को।
Web Design यदि आपके पास वेबसाइट को डिज़ाइन करने का कौशल है तो आप फ्रीलांस में वेब डिज़ाइनर बनके अच्छा पैसा कमा सकते है. फ्रीलांस वेब डिजाइनर ऑनलाइन पैसा कमाने के रचनात्मक क्षेत्र है जहां आप ग्राहक को सुंदर वेबसाइट बना कर उनसे आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
2- ब्लॉगर
क्या आप एक फ्रीलांस ब्लॉगर बनने के विचार सोच रहे है? अगर हा, तो आपको ब्लॉगिंग का शौक तो होगा, आइये जानते है ब्लॉग्गिंग का मतलब, ब्लॉग्गिंग में सिर्फ लिखना नहीं होता है। इसमें रचनात्मक विचारों, सामग्री, प्रचार, सोशल मीडिया, ईमेल इत्यादि का एक समावेश होता है।
बहुत सारे ब्लॉगर ऑनलाइन पूर्णकालिक ब्लॉगिंग के माध्यम से आजीविका पालते हैं। जिसे आप फ्रीलांसिंग ब्लॉगिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, जहा आपको बेचने के लिए विज्ञापन नेटवर्क, संबद्ध लिंक और डिजिटल उत्पादों का उपयोग करके ब्लॉग को मुद्रीकरण कर सकते हैं, और पैसा कमा सकते है
3- लेखन
लेखन ऑनलाइन लिखने की वह प्रक्रिया है, जिसमे आपको लिखने का कला आना बहुत जरुरी है और आपके पास कैसे लिखे उसमे कुशल होना चाहिय। इसके साथ साथ आपको अपनी भाषा की जानकारी होना अति आवश्यक है, तथा ऑनलाइन किसी भी टॉपिक को खोजने में कुशल होना चाहिय।
4- सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर
क्या आप एक फ्रीलांस ब्लॉगर बनने के विचार सोच रहे है? अगर हा, तो आपको ब्लॉगिंग का शौक तो होगा, आइये जानते है ब्लॉग्गिंग का मतलब, ब्लॉग्गिंग में सिर्फ लिखना नहीं होता है। इसमें रचनात्मक विचारों, सामग्री, प्रचार, सोशल मीडिया, ईमेल इत्यादि का एक समावेश होता है।
बहुत सारे ब्लॉगर ऑनलाइन पूर्णकालिक ब्लॉगिंग के माध्यम से आजीविका पालते हैं।
जिसे आप फ्रीलांसिंग ब्लॉगिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, जहा आपको बेचने के लिए विज्ञापन नेटवर्क, संबद्ध लिंक और डिजिटल उत्पादों का उपयोग करके ब्लॉग को मुद्रीकरण कर सकते हैं, और पैसा कमा सकते है
5- ग्राफिक डिजाइनिंग
क्या आप कुछ नया सोच रहे है तो यह फील्ड शानदार होने वाला है, अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग का शौक है तो आप घर बैठे पैसा कमा सकते है इसके लिय आपके पास इलस्ट्रेटर, फोटोशॉप आदि का अनुभव होना चाहिए।
6- इंटरनेट अनुसंधान- Internet research
क्या आप इंटरनेट अनुसंधान करना चाहते है तो इसमें आप बहुत कुछ कर सकते हैं, वेब शोध में आपकी कला है तो आप झटपट वेब पेज को ढूंढ़ सकते हैं, और घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिय आपको इंटरनेट कनेक्शन और शोध की आवश्यकता है।
7- लेखा -Accounts
वित्तीय खातों को संभालने के लिए छोटे व्यवसायों को अक्सर फ्रीलांस एकाउंटेंट की आवश्यकता होती है। जिसे छोटी कंपनियां फ्रीलांसरों को काम पर रखती हैं क्योंकि यह उनके कार्यालय के खर्चों को हिसाब रखती है। फ्रीलांस लेखा में रोजगार के अवसरों में तेजी से वृद्धि होती जा रही है, जिसे आप अच्छा पैसा कमा सकते है।
8- ईमेल मार्केटिंग
फ्रीलांस ईमेल मार्केटर में आपका काम ईमेल के माध्यम से ग्राहको में वफादारी और विश्वास को बनाना होता है, और किसी उत्पाद को बेचने के लिए आपके पास मजबूत ईमेल मार्केटिंग कौशल के होना चाहिए, जिससे प्रचार और विज्ञापन तथा बिक्री की मांग करने के लिए ईमेल का उपयोग किया जा सके। इसमें भी आप पैसा ऑनलाइन फ्रीलांस करके कमा सकते है.
9- अनुवादक
क्या आप अलग-अलग भाषा बोल और भाषा में लिख सकते है? तो आपके लिय एक स्वतंत्र अनुवादक का रास्ता है। यह एक अच्छी पैसा वाली फ्रीलांस जॉब है जो आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद करेगा। अनुवादक एक दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ फ्रीलांस सेवाओं में से एक है। जिसे यदि आप अंग्रेजी बोलने वाले देश नही रहते हैं लेकिन आप अंग्रेजी जानते हैं तो आप अनुवादक बनकर बहुत पैसा कमा सकते हैं। और आपके लिए कई कंपनियों, लेखकों और संस्थानों को सामग्री का अनुवाद कर सकते है।
10- डाटा एंट्री
डेटा एंट्री ऑपरेटर का काम डेटा को कंपनी के सिस्टम में इनपुट करना है। डेटा एंट्री जॉब में टाइपिस्ट, वर्ड प्रोसेसर, क्लर्क और ट्रांसक्राइबर को शामिल किया गया हैं। फ्रीलांस डेटा एंट्री ऑपरेटर बनने के लिए आपके पास अच्छा कैशल होना चाहिय और एक्सेल तथा DCA की जानकारी होना चाहिय, अभी तो आप ऑनलाइन पैसा कमा पाएँगे।
11- फोटोग्राफी
फ्रीलांस फोटोग्राफी का आपने तकनीकों का अध्ययन किया है तो आप घर से काम करना शुरू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते है. लोग जन्मदिन, उत्सव, वर्षगाँठ, शादियों, गोद भराई, तथा नवजात समारोह आदि आयोजन में फोटोग्राफी के मांग बहुत रहता है। यदि आपके पास आकर्षक छवियाँ की फोटो ग्राफी करने आता है तो आप फोटोग्राफी करके पैसा आसानी से कमा सकते है.
Freelancing Sites क्या है?
फ्रीलांसिंग साईट वह साईट है जो freelancers को काम उपलब्ध कराती है। यानि सरल शब्दों में कहे तो फ्रीलांसिंग साइट्स काम करने वाले और काम करवाने वालों के लिए एक प्लेटफॉर्म है जहाँ ये एक-दूसरे को contact कर सकते है। ताकि काम कर सके. इन साइट्स पर फ्रीलांसर्स सबसे पहले अपनी skills प्रोफाइल बनाते है और बताते है कि वो क्या काम कर सकते है और वे किसमें एक्सपर्ट है।
जिस व्यक्ति को काम करवाना होता है, वो इन साइट्स पर freelancers की प्रोफाइल और वर्क एरिया को देखकर उन्हें अपने प्रोजेक्ट सौंपता है और freelancers काम पूरा करते है। फ्रीलांसर्स काम पूरा करने के बाद जब प्रोजेक्ट को अपने क्लाइंट (buyers) को वापस सौंपते है तो इन्हें साइट के जरिए payment कर दिया जाता है।
फ्रीलांसिंग करना कैसे शुरू करें
फ्रीलांसर बनने के लिए सबसे पहले किसी freelance साइट पर अकाउंट बनाये। इसके बाद आपको उस साइट को वेरीफाई करे तथा जब एक बार आपका किसी साइट पर अकाउंट बन जाता है तो आप उस साइट पर as a freelancer रजिस्टर्ड हो जाते है
अब जिस भी क्लाइंट का काम आपकी स्किल्स के दायरे में आएगा तो वो आपकी प्रोफाइल को देखेगा और उपलब्ध विकल्पों के आधार पर आपसे प्रोजेक्ट करवायेगा, लगभग सभी फ्रीलांसिंग साइट्स के नियम अलग अलग होते है और वो अपने तरीके से फ्रीलांसर और क्लाइंट्स को जोड़ती है। उदाहरण के लिए upwork.com, fiverr.com, Freelancer.com इत्यादि.
फ्रीलांसिंग के लिए टॉप वेबसाइट्स - Best Freelancing Websites
अगर आप गूगल पर कीवर्ड को सर्च करोगे तो आपको हज़ारों फ्रीलान्स साइट्स मिल जाएगी। तो हम यहा बताते है उन साइट्स के बारे में जो फ्रीलांसिंग के लिए पॉपुलरऔर विश्वासी हो।
1. Freelancer
यह साइट फ्रीलांसिंग की सबसे बड़ी कम्युनिटी में से एक है। इस साइट पर वेब डवलपमेंट, ऐप्प मेकिंग, प्रोग्रामिंग और डाटा एंट्री के बारे में जानकारी है तो आप पैसा कमा सकते है, Freelancers writers के लिए एक बढ़िया platform है.
2. Upwork
यह वेबसाइट फ्रीलांसिंग की सबसे बड़ी साइट है। और यहा भी Freelancer की तरह ही अलग-अलग jobs करने को मिलेगा, Upwork बड़ी साइट होने के कारण इस साइट पर पैसा कमा सकते है।
3. 99Designs
यह ग्राफ़िक डिज़ाइनर, लोगो क्रिएटर, आर्ट मेकर्स से जुड़े लोगों के लिए फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहाँ से ग्राफ़िक्स रिलेटेड काम कर अच्छा पैसा सकते है।
फ्रीलांसिंग (Freelancing ) से संबंधित FAQs
फ्रीलांसिंग क्या है ?
फ्रीलांसिंग एक ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने का एक तरीका है। जिसमें आपको किसी कंपनी में कर्मचारी बनके आपको काम नहीं करना पड़ता, वल्कि आप स्वयं के मालिक होते है और जहा आप अपने हिसाब से काम कर पाते है और पैसा कमा सकते है. आसान शब्दों में कहें तो, जब आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए काम करते है तो वह इस काम के आपको पैसा देगा, इसे हम फ्रीलांसिंग कहते है।
फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाएं?
एक तरह का स्वरोजगार है Freelancing, जहां कोई व्यक्ति किसी और के लिए काम करता है या अपनी कला को दुसरे के लिए Use करता है तो उसे ही फ्रीलांसर कहते है, और जो व्यक्ति काम करने वाले को पैसा देती है तो उसे हम Freelancing कहते है.
जैसे:- मान लिजिय मैं राम कुमर एक ब्लॉगर, youtuber और डिजिटल मार्केटर हु तो, किसी दूसरा व्यक्ति श्याम को एक वेबसाइट बनबाना है तो वह मुझे संपर्क करके वेबसाइट बन बायगा, जिसके लिय वह मुझे पैसा देगा, तो श्याम Freelancing कहलायगा, और मैं काम करूँगा तो Freelancer कहलाऊंगा.
फ्रीलांस राइटिंग जॉब्स कहा खोजें?
फ्रीलांस राइटिंग जॉब्स खोजने के लिए बहुत सारी वेबसाइट इन्टरनेट पर हैं जहा आप खोज सकते है. लेकिन हम आपको कुछ वेबसाइट बताते है जहा आप आसानी से काम कर सकते है। जैसे :-
कौन फ्रीलांस सेवाएं से पैसा कमाए?
फ्रीलांसिंग में आप अनेकों काम कर सकते है, ऐसे लाखो लोग है जो इस काम को घर बैठे आसानी से कमाते है। अपने कैशल के हिसाब से और चुन सकते है उपयुक्त फ्रीलांस सेवा को।
Freelancing Sites क्या है?
फ्रीलांसिंग साईट वह साईट है जो freelancers को काम उपलब्ध कराती है। यानि सरल शब्दों में कहे तो फ्रीलांसिंग साइट्स काम करने वाले और काम करवाने वालों के लिए एक प्लेटफॉर्म है जहाँ ये एक-दूसरे को contact कर सकते है। ताकि काम कर सके. इन साइट्स पर फ्रीलांसर्स सबसे पहले अपनी skills प्रोफाइल बनाते है और बताते है कि वो क्या काम कर सकते है और वे किसमें एक्सपर्ट है।
जिस व्यक्ति को काम करवाना होता है, वो इन साइट्स पर freelancers की प्रोफाइल और वर्क एरिया को देखकर उन्हें अपने प्रोजेक्ट सौंपता है और freelancers काम पूरा करते है। फ्रीलांसर्स काम पूरा करने के बाद जब प्रोजेक्ट को अपने क्लाइंट (buyers) को वापस सौंपते है तो इन्हें साइट के जरिए payment कर दिया जाता है।
फ्रीलांसिंग करना कैसे शुरू करें ?
फ्रीलांसर बनने के लिए सबसे पहले किसी freelance साइट पर अकाउंट बनाये। इसके बाद आपको उस साइट को वेरीफाई करे तथा जब एक बार आपका किसी साइट पर अकाउंट बन जाता है तो आप उस साइट पर as a freelancer रजिस्टर्ड हो जाते है
अब जिस भी क्लाइंट का काम आपकी स्किल्स के दायरे में आएगा तो वो आपकी प्रोफाइल को देखेगा और उपलब्ध विकल्पों के आधार पर आपसे प्रोजेक्ट करवायेगा, लगभग सभी फ्रीलांसिंग साइट्स के नियम अलग अलग होते है और वो अपने तरीके से फ्रीलांसर और क्लाइंट्स को जोड़ती है। उदाहरण के लिए upwork.com, fiverr.com, Freelancer.com इत्यादि.
फ्रीलांसिंग के लिए टॉप वेबसाइट्स ?
अगर आप गूगल पर कीवर्ड को सर्च करोगे तो आपको हज़ारों फ्रीलान्स साइट्स मिल जाएगी। तो हम यहा बताते है उन साइट्स के बारे में जो फ्रीलांसिंग के लिए पॉपुलरऔर विश्वासी हो।