eshram card yojana

ई श्रम कार्ड योजना – eShram Card Yojana – 100% Benifits Now

ई श्रम कार्ड योजना - eShram Card Yojana

ई श्रम कार्ड योजना (eShram Card Yojana) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labor And Employment) द्वारा लांच की गई एक योजना है जिसमें केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा लाभ देने के उद्देश्य और असंगठित क्षेत्र के कामगारों के डाटा इकट्ठा करने के लिए शुरू किया गया है। 

इस योजना में पंजीकरण कराने वाले श्रमिकों को 12 अंकों का यूनिक नंबर ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा जो उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में मदद करेगा।  

ई श्रम योजना (eShram Card Yojanaके अंतर्गत देश के लगभग 45 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों को ई श्रम कार्ड  तैयार किया जाएगा, जिसके माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का सीधा लाभ कामगारों तक पहुंचाया जाएगा और भविष्य में अधिक नौकरियां मिल पायेगा।

इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें, क्योकि आज हम आपको ई श्रम योजना, (eShram Card Yojanaसे संबंधित सारी जानकारी बताने वाले है।

Table of Contents

eShram Card Yojana Details

 

पोर्टल का नाम

E-SHRAM Portal

विभाग

श्रम एवं रोजगार विभाग

कार्ड का नाम

विशिष्ट पहचान संख्या (यूएएन) कार्ड

योजना का शुभारंभ

पीएम नरेंद्र मोदी

लाभार्थी

असंगठित क्षेत्र के श्रमिक और मजदूर

लॉन्च की तारीख

26 अगस्त 2021

Toll-Free Number

14434

आधिकारिक वेबसाइट

sramsuvidha,  register.eshram

ई श्रम कार्ड योजना क्या है ? - e-Shram Card Yojana Kya hai ?

eShram card  Yojana  केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ऐसी योजना है जो देश में मौजूद हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 12 अंकों का एक यूनिक नंबर ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा, जिसका उपयोग डाटा इकट्ठा रखने और सीधा लाभ कामगारों तक पहुंचाने जिससे भविष्य में अधिक नौकरियां मिल पाने के लिय किया जायगा। eshram Card scheme के तहत रजिस्टर्ड होने के बाद असंगठित क्षेत्र के कामगारों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए किसी भी योजना की जानकारी इन लोगों को सीधा लाभ मिल पायगा।

असंगठित क्षेत्र क्या होता है ? - What is Unorganized Sector ?

असंगठित क्षेत्र यानी ऐसा क्षेत्र जिसका कोई संगठन नहीं है जिसको किसी भी प्रकार की काम करने के लिए नहीं मिल रही है, जिसको नियमित वेतन नही मिलता है और न ही भविष्य निधि और अवकाश लाभ मिलना है। जो कामगार  गृह-आधारित, सेल्फ इंप्लॉइड या असंगठित क्षेत्र में कार्यरत वेतन भोगी  है और ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है, उसे असंगठित कामगार कहा जाता है। असंगठित क्षेत्र जो वस्तुओं/सेवाओं के उत्पादन/बिक्री में लगी हुई हैं और 10 से कम कामगारों को नियोजित करती हैं। ये इकाइयां ईएसआईसी और ईपीएफओ के अंतर्गत कवर नहीं हैं।

ई श्रम कार्ड योजना के लाभ इन लोग को मिलेगा ? - The Benefits of eShram Card Yojana?

  • छोटे और सीमांत किसान
  • आशा कार्यकर्ता
  • भवन और निर्माण श्रमिक
  • कृषि
  • मजदूर
  • दूध वाले किसान
  • सब्जी और फल विक्रेता
  • प्रवासी मजदूरों
  • बटाईदार
  • चमड़ा श्रमिक
  • ईंट भट्ठा मजदूर
  • मछुआरे
  • मिल के कर्मचारी
  • रोलिंग लेबलिंग और पैकिंग
  • पशुपालन
  • सीएससी
  • बढ़ई
  • रेशम उत्पादन श्रमिक
  • नमक कार्यकर्ता
  • समाचार पत्र विक्रेता
  • घर की नौकरानी
  • टेनरी कार्यकर्ता
  • घरेलू श्रमिक
  • नाइयों और रिक्शा खींचने वाले
  • ऑटो चालक
  • रेशम उत्पादन कार्यकर्ता
  • अन्य छोटे बिक्रेता इत्यादि।

ई-श्रम कार्ड के लाभ? - Benefits of eShram Card Yojana ?

  • असंगठित श्रमिक को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के माध्यम से दुर्घटना बीमा मिलेगा। जिसमे आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये या आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये मिलेगा।
  • प्राकृतिक आपदाओं और महामारी में सहायक प्रदान करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के लिए आसान होगा  ट्रैक करना।
  • कल्याणकारी योजना को सभी तक पहुचाना और लाभ दिलाना तथा अधिक नौकरी के अवसर पैदा करना।
  • यह कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा।

ई-श्रम कार्ड का लाभ इन्हें नही मिलेगा - they not get the benefit of e-shram card?

  • ई-श्रम कार्ड असंठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है। इसलिय इसमें ईपीएफओ या ईएसआईसी के मेंबर को लाभ नही मिलेगा
  • इनकम टेक्स भुगतान कर्ता को लाभ नही मिलेगा
  • जिसके नाम से कोई फार्म हो उन्हें भी लाभ नही मिलेगा इत्यादि

ईश्रम कार्ड योजना के पात्रता - eShram Card Yojana Scheme Eligibility?

  • आवेदनकर्ता कि उम्र 15-59 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदनकर्ता आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  • आवेदनकर्ताEPFO या ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए
  • आवेदन करता और संगठित क्षेत्र का कामगार होना चाहिए ।

ईश्रम कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज - Documents Required for eShram Card Yojana ?

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • बिजली बिल / राशन कार्ड
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक

कॉमन सर्विस सेंटर से ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन - eShram Card Online Apply From CSC?

  • आपकोनजदीकी CSC पर जाना है और उन्हें कहना है कि मुझे eshram Card या UAN card  बनाना चाहते हैं।
  • CSC VLE आपसे आपका आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाईल मांगेगे।
  • CSC VLE के द्वारा आपका पंजीकरण eshram Portal पर कर दिया जाएगा।
  • eshram Card यानि UAN card डाउनलोड करके दे दी जाएगी।
  • CSC VLE आपसे पैसा नही लेंगे अगर आपको सादा पेपर पर प्रिंट करके देगा तो।
  • यदि आप eshram Card कलर में प्रिंट आधार कार्ड की तरह लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को अलग से भुगतान करना होगा ।

ई श्रम कार्ड स्वयं से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? - How to Apply eShram Self Registration Online?

  • ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज विवरण देखें और स्वयं पंजीकरण के लिए जाएं।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें। (आधार carकार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना चाहिय)
  • कैप्चा कोड भरें।
  • ईपीएफओ और ईएसआईसी के लिए हां/नहीं विकल्प पर क्लिक करें।
  • सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र खोलें और विवरण भरें।
  • Personal Information
  • Address
  • Education Qualification
  • Occupation
  • Bank Details
  • Previews Self-declaration
  • UAN Card Download And Print
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

ई श्रम पोर्टल  पंजीकरण के लिय राज्य के अनुसार लिंक

eShram Card Yojana से संबंधित FAQs

यह एक केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए  eshram Card योजना है, और इस कार्ड से केंद्र सरकार व राज्य सरकार के पास देश के हर एक असंगठित क्षेत्र के कामगारों की जानकारी होगी। केंद्र सरकार जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल कर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सीधा लाभ दे सकेगी, एवं UAN Card बनने के बहुत सारे फायदे हैं जो इस आर्टिकल में विस्तार में बताया गया है।

यह जीवन भर के लिए मान्य होता है।

यदि आप CSC के माध्यम से कार्ड बनवाते हैं तो CSC VLE आपसे पैसा नही लेंगे अगर आपको सादा पेपर पर प्रिंट करके देगा तो। यदि आप eshram Card कलर में प्रिंट आधार कार्ड की तरह लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को अलग से भुगतान करना होगा।

नहीं, अगर आप किसी भी प्रकार का बदलाव यानी माइग्रेट करना चाहते हैं तो आप कार्ड को अपडेट कर सकते है।

हां, यदि आप आयकर दाता नहीं हैं, केवल अपना रिटर्न दाखिल किया है तो आप इस योजना के लाभ मिलेगा।

हां, श्रमिकों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है टोल फ्री नंबर है 14434.

आज आपने इस आर्टिकल में आपने e-Shram card Yojana से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर ली, यदि आप फिर भी कुछ पूछना या जानना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

ऐसे ही जानकारी हम अपने वेबसाइट के माध्यम से देते है, तो आप हमारे वेबसाइट को follow करना ना भूले

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को अपने सोसल मिडिया पर shareShare और Like जरुर करे

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *