Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online

Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online - मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन

मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन ,  Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online, वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन के शुरुआत बिहार सरकार (मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार) द्वारा प्रदेश के सभी बुजुर्गों के बुढ़ापे में अच्छे से अपना जीवन को चला सके, इसलिए बिहार में बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन की शुरुआत किया गया।

इस योजना का शुभारम्भ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा 1 अप्रैल 2019  को राज्य के सभी बुज़ुर्गो को आर्थिक रूप से  सहायता प्रदान करने के लिए किया गया. सामान्यत इस योजना के शुरू करने का मुख्य कारण था, बिहार के सभी बुजुर्ग पुरुष एवं महिला को आर्थिक सहायता प्रदान करना जिससे उनके बुढ़ापे में अच्छे से जीवन व्यतीत कर सके.

Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana online, बिहार के समाज कल्याण विभाग  के अंतर्गत आता है, इस बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन के लिए बिहार राज्य ने इसे दो भागों में बांटा है।

  1. बिहार के वैसे पुरुष एवं महिला जिसकी आयु 60 से 79 वर्ष के बीच में है, तो उसे 400 रूपये प्रति-माह पेंशन के रूप में दिया जाएगा।
  2. बिहार के वैसे पुरुष एवं महिला जिसकी आयु 80 वर्षसे अधिक हो, तो उसे 500 रूपये  प्रति-माह पेंशन के रूप में दिया जायगा.

वैसे इच्छुक पुरुष एवं महिला आवेदक जिसका आयु 60 वर्ष से अधिक है वह अप्लाई कर सकते है और लाभ पा सकते है. इसके लिय उन्हें अगर Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online से लाभ लेना चाहते है तो आपको बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है और लाभ उठा सकते है. तो आइय हम इस आर्टिकल में निचे जानते है की कैसे बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना का अप्लाई करते है.

See also  कीबोर्ड क्या है? जानिए Keyboard के बारे में सबकुछ..1
Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online

Table of Contents

Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online Details

योजना का नाम

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना

योजना का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी

योजना का शुरुआत

01 अप्रैल 2019

विभाग

बिहार समाज कल्याण विभाग

लाभार्थी

बिहार के सभी वृद्ध व्यक्ति जो 60 वर्ष से उपर के हो.

आवेदन की प्रक्रिया

ऑनलाइन

आधिकारिक वेबसाइट

sspmis.bihar.gov.in

बिहार वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य

जैसे की आप जानते है दोस्तों की बिहार में बहुत से ऐसे बूढ़े पुरुष एवं महिला है, जिसका उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गया है और इतना आयु होने के बाद उन्हें कोई भी आय की साधन नहीं होता है, पैसा नही होने के करण अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पाता है, इसी सभी समस्या को देखते हुआ राज्य सरकार ने वृद्ध व्यक्ति को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान  करने के लिए Bihar Mukhyamantri Vridha Pension Yojana  को चालू किया गया है|

बिहार वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन के लाभ

  • इस योजना के लिए सबसे पहले बिहार के स्थाई निवासी होना चाहिय.
  • जिसकी आयु 60 वर्ष पूरा हो गया हो या उससे अधिक उम्र हो.
  • इस योजना में लाभार्थी को मरने तक पेंशन प्रति-माह के हिसाब से मिलता है.
  • जिसका उम्र 60 से 79 के है तो उसे 400 रूपये प्रति-माह की पेंशन राशी मिलेगा.
  • जिसका उम्र 80 वर्ष से अधिक हो तो उसे प्रति-माह 500 रूपये की पेंशन राशी मिलेगा.
  • इस योजना में लाभ लेने के लिय आवेदक का बैंक अकाउंट  आधार से लिंक होना चाहिए.
  • जो किसी प्रकार के पेंशन सरकारी या निजी मिलता हो तो वह इस योजना के पात्र नही है.
See also  21 कमाल की वेबसाइट्स (21 amazing websites) जिनके बारे में हर इंटरनेट यूजर को जानना चाहिए

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक आधार सीडिंग फॉर्म
  • एक पासपोर्ट फोटो

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन का आवेदन करे?

बिहार में जितने भी इच्छुक लाभार्थी को बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन करना चाहते है तो उन्हें नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न हो अप्लाई करने में.

  • अब इसके बाद आपको नीचे ‘‘आधार सत्यापित करे’’ बटन पर क्लिक करना है, अगर जानकारी सही होगा तो आधार सत्यापन प्रक्रिया हो जाएगा और अब आप Proceed” बटन पर क्लिक करे.
  • आगे आपको Registration Form दिखाई परेगा, वहा आप अपना सभी जानकारी भरना है जैसे:- पर्सनल जानकारी, अपना पता का विवरण, बैंक खता का विवरण, और अंत में जरुरी दस्तावेज अपलोड कर दें.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के Preview” बटन पर क्लिक करें, और जाँच ले की सभी जानकारी सही है और अंत में Submit  बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा और आप रिसीविंग कोप्रिंट कर ले.
See also  मुद्रा कार्ड क्या है? What is Mudra Card in Hindi- 100% Pure Now

वृद्धा पेंशन योजना के स्टेटस देखे?

Bihar Vridha Pension Status, वृद्धा पेंशन योजना के स्थिति देखने के लिय आपको कुछ तरीके को जानना होगा, तो चलिय जानते है:-

  1. सबसे पहले आपको बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
  2. वहा पर आपकोBeneficiary Status का ऑप्शन दिखाई देगा, उस विकल्प को क्लिक करे.
  3. अब आपको यहा पर अपना आधार नंबर, लाभार्थी आईडी, खाता संख्या में से आप एक विकल्प को सेलेक्ट करे और अपना जानकारी भरे.
  4. उसके बाद कैप्चा कोड डाले और Search” बटन पर क्लिक करें.
  5. अंत मे सभी जानकारी सही होने पर आपको मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना को स्टेटस बता देगा.

नोट :- आज के इस आर्टिकल में आपने जाना बिहार वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन कैसे करेंगे, और इसके क्या क्या प्रक्रिया है, इसके स्थिति क्या है और सभी जानकारी।

आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे Like और share जरुर करे.

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *