ePrisons Registration Onilne

ePrisons Registration Onilne | अब जेल में कैदी से मिलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

ePrisons Registration Onilne | अब जेल में कैदी से मिलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ePrisons Registration Online , Online eMulakat, ,eMulakat Registration, eMulakat, Kaidi se eMulakat Kaise Kare, Jail me Bandi se Mulakat Kaise Kare, जेल में कैदी से मिलने के लिय क्या नया उपाय है उसको हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताते है.

अब भारत सरकार ने सभी जेल में बंद कैदी से मिलने के लिए जेल विभाग द्वारा “ई-मुलाकात सिस्टम” Online Jail Mulakat, ePrions Online Portal लॉन्च किया है  जिससे आप अब घर बैठे ही कैदी के परिवार वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मोबाइल फोन या लैपटॉप से बात कर सकते है, या फिर उन्हें फिजिकली रूप से जेल में मिलने के लिए भी अब आप ऑनलाइन आवेदन (emulakat registration / ePrisons Registration Online) कर सकते है.

सबसे पहले कैदी के परिवारों को NPIP द्वारा बनी वेबसाइट ePrisons Registration Online पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक मुलाकात की तारीख दिया जायगा, और फिर उसी दिन पर आप वीडियो कांफ्रेसिंग से या फिर आप फिजिकल मुलाकात कर सकते है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में किसी भी तरह का कोई दिक्कत न हो, इसके लिए आप अपने गांव में स्थित CSC केंद्र पर जाकर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और लाभ ले सकते है।

ePrisons Registration Onilne Details

Table of Contents

Portal

E-Prison

State

All States

Beneficiary

All India

Preaching

Online booking to meet prisoners

Created

National Prisons Information Portal (NPIP)

Official Website

eprisons.nic.in

जेल में कैदी से मिलने के लिय डॉक्यूमेंट

जब भी आपको जेल में किसी भी कैदी से मिलने जाना होगा तो, आपको कुछ निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी . क्योकि जब आप ePrisons Registration Online कीजियगा उसके बाद आपको एक निर्धारित टाइम मिलेगा और फिर उसी टाइम पर आपको अपने साथ निम्न किसी भी एक डॉक्यूमेंट ले जाना अनिवार्य होगा .

ePrisons Registration Online Documents Required

  • Identity Card
  • Adhar card
  • Pan card
  • Voter id

अब जेल में कैदी से कैसे मिले

अब जेल में कैदी से मिलने के लिय भारत सरकार ने वेबसाइट ePrisons Portal को लॉन्च किया है. जहा पर आप E-Mulakat के माध्यम से जेल में बंद कैदी से उसके परिवार बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से वीडियो कॉल से बात कर सकते है या फिर आपको अगर जेल में फेस टू फेस मिलना है तो भी आप Eprisons Registration Online Portal से माध्यम से मिल सकते है

ePrisons Registration Online पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे

अब आपको किसी भी जेल के कैदी से मिलने के लिय NPIP (National Prisons Information Portal) पर रजिस्ट्रशन करना होगा. ePrisons Registration Online तो चलिय जानते है कि कैसे e mulakat jail, jail mulakat online, jail me mulakat online, jail me online mulakat booking, jail mulakat online booking, eprison Registration Online की पूरी प्रक्रिया निचे दी गयी है-

ePrisons Registration Online
  • फिर इसके होम पेज पर उपर की तरफ आपको eMulakat बटन दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
ePrisons Registration Online
  • फिर आपको एक नया पेज New Visitor Registration का खुलेगा, उस बाक्स में बाई की तरफ Visitor Details में पूछे गए सभी जानकारी जैसे- नाम, एड्रेस, ईमेल, आधार नंबर, आयु, मोबाइल नंबर आदि को भर देना है, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
ePrisons Registration Online
  • उसके बाद आपको To Meet में सभी जानकारी भरे जैसे:– Jail का State, Jail का Name, Visit Date, Additional Visitors की संख्या, Additional Visitors का Name और फिर Prisoner का Name अर्थात कैदी का नाम, पिता का नाम, उम्र, लिंग को डालना है और फिर Visit Mode में आपको सेलेक्ट करना है:-

  Phisical – जेल में जाकर मिलने के लिए और

  Video Confrencing – ऑनलाइन वीडियो कॉल से बात करने के लिए, 

  • फिर आपको विजिट मोड को सेलेक्ट कर लेने के बाद कैप्चा कोड को डाल कर फॉर्म को कर देना है, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
ePrisons Registration Online
  • फिर आपको आगे आपके मोबाइल या ईमेल पर एक OTP गया होगा जिसे आपको यहाँ डालकर ok बटन पर क्लिक करना है, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
ePrisons Registration Online
  • फिर आपको आपका Reference नंबर मिलेगा, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
ePrisons Registration Online

 जिसे आप जेल में कैदी से मिलने के लिय आवश्यकता होगा, ePrisons Registration Online . 

ePrisons Registration Onilne Status कैसे देखें ?

जेल में कैदी से मिलने के लिए ePrisons Registration Online पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अगर आपके पास कोई कन्फर्मेशन मैसेज नहीं आया है तो आप ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ePrisons Registration Status Check कर सकते है. ePrisons Registration Status Check करने के लिय या आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए आप इन कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:-

ePrisons Registration Onilne Status
  • फिर इसके होम पेज पर उपर की तरफ आपको Visit Status के बटन दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है, फिर आप यहाँ पर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और Captha Code डालकर Search के बटन पर क्लिक कर देना है, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
ePrisons Registration Onilne Status
  • अब सर्च पर क्लिक करते ही आपकको आवेदन का क्या स्टेटस है मालूम चल जायेगा, ePrisons Registration Online .

eMulakat Video Call के माध्यम से कैदी से कैसे मिले ?

अब जेल में बंद कैदी से विडियो कॉल के माध्यम से कैदी के परिवार के कोई भी सदस्य eMulakat Video Call के माध्यम से बात कर सकता है, ePrisons Registration Online और इसके लिय सबसे पहले eprison की ऑफिसियल वेबसाइट jail me mulakat online पर जाकर फॉर्म को भर ले, फिर फॉर्म भरते समय विजिट मोड में आपको Video Confrencing को सेलेक्ट करना है. और फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा जिसे यहाँ डाल देना है, फिर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद वीडियो कॉल का समय और तिथि आपके स्क्रीन पर दिख जायेगा|

  • अब निर्धारित समय और तिथि को आपको एक ईमेल आएगा उस मेल में एक लिंक होगा उसे आपको क्लिक करना है, और फिर आप यहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर Next पर क्लिक कर दें|
  • अब आपको यहा पर आपके ईमेल आईडी या आपके मोबाइल नंबर भी एक OTP आया होगा उसे यहाँ डाल दें,
  • अब आपके स्क्रीन पर Join Meeting का ऑप्शन जायेगा उस पर क्लिक करते ही वीडियो कॉल पर आपकी बात कैदी से शुरू हो जाएगी|

ePrisons Complaint Registration Online दर्ज कैसे करे?

अब किसी भी प्रकार के जेल में कैदी को कोई समस्या हो या फिर आपको कैदी से मिलने में कोई समस्या हो रही है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते है, ePrisons Registration Online हम आपको यहा कुछ स्टेप्स को बता रहे है जिसे आप फॉलो करके आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है:-

ePrisons Registration Onilne Status
  • फिर आपको यहाँ होम पेज पर ऊपर में एक Grievance बटन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है,  जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
ePrisons Registration Onilne Status
  • और फिर एक नया पेज खुलेगा Complainant Details- इसमें आपको नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, कैदी के साथ रिलेशन आदि सभी को भर देना है, और अब Grievance details- इसमें आपको जेल का नाम, राज्य का नाम, कैदी का नाम, उम्र, लिंग और मेसेज में शिकायत लिखना है और अंत में सभी जानकारियों को चेक कर लेने के बाद कैप्चा कोड डालकर Send पर क्लिक कर देना है, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
ePrisons Registration Onilne Status
  • इस तरह आप किसी भी जेल में शिकायत कर सकते है.

ePrisons Complaint Registration State Online कैसे करे?

अगर आपके द्वारा दर्ज किये गए शिकायत के बारे में जानकारी नहीं मिल रहा है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी शिकायत की स्थिति की जाँच कर सकते है:-

ePrisons Registration Online
  • फिर आपको होम पेज पर Grievance Status बटन पर क्लिक करना है, और Grievance Status पर क्लिक करने के बाद आपको अपना शिकायत रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालकर Search पर क्लिक कर देना है,
ePrisons Complaint Registration State Online
  • अब आपके सामने आपका शिकायत का क्या स्टेटस है सामने दिखाई देगा.

ePrisons Registration Onilne से संबंधित कुछ FAQs

अगर आप जेल में बंद कैदी से मिलने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो फिर आपको ePrisons Registration Online की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और eMulakat पर क्लिक करके और वहा पर New Visitor Registration को भरकर आप जेल में बंद कैदी से मिल सकते है, अधिक जाने.

जेल में बंद कैदी से मिलने के लिय eMulakat पर कैदी के परिवार के कोई भी सदस्य या दोस्त रजिस्ट्रेशन कर सकते है, अधिक जाने.

ePrisons का टोल फ्री नंबर है -1800 111 555, अधिक जाने.

ePrisons पर शिकायत दर्ज करने के लिय आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Grievance बटन पर क्लिक करके और वहा पूछे गए सभी जानकारी भरकर आप अपना शिकायत दर्ज कर सकते है, अधिक जाने.

ePrisons पर ईमेल के माध्यम से शिकायत करने के लिय आप इस -eprisons@servicedesk.nic.in पर शिकायत कर सकते है, अधिक जाने.

अगर आपके द्वारा दर्ज किये गए शिकायत के बारे में जानकारी नहीं मिल रहा है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी शिकायत की स्थिति की जाँच कर सकते है:-

  • सबसे पहले आपको ePrisons की ऑफिसियल वेबसाइट (https://eprisons.nic.in/public/Home) पर जाना है
  • फिर आपको होम पेज पर Grievance Status बटन पर क्लिक करना है, और Grievance Status पर क्लिक करने के बाद आपको अपना शिकायत रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालकर Search पर क्लिक कर देना है,
  • अब आपके सामने आपका शिकायत का क्या स्टेटस है सामने दिखाई देगा, अधिक जाने.

अब किसी भी प्रकार के जेल में कैदी को कोई समस्या हो या फिर आपको कैदी से मिलने में कोई समस्या हो रही है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते है, हम आपको यहा कुछ स्टेप्स को बता रहे है जिसे आप फॉलो करके आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है:-

 

  • फिर आपको यहाँ होम पेज पर ऊपर में एक Grievance बटन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है

 

  • और फिर एक नया पेज खुलेगा Complainant Details- इसमें आपको नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, कैदी के साथ रिलेशन आदि सभी को भर देना है, और अब Grievance details- इसमें आपको जेल का नाम, राज्य का नाम, कैदी का नाम, उम्र, लिंग और मेसेज में शिकायत लिखना है और अंत में सभी जानकारियों को चेक कर लेने के बाद कैप्चा कोड डालकर Send पर क्लिक कर देना है
  • इस तरह आप किसी भी जेल में शिकायत कर सकते है, अधिक जाने.

अब जेल में बंद कैदी से विडियो कॉल के माध्यम से कैदी के परिवार के कोई भी सदस्य eMulakat Video Call के माध्यम से बात कर सकता है, और इसके लिय सबसे पहले eprison की ऑफिसियल वेबसाइट jail me mulakat online पर जाकर फॉर्म को भर ले, फिर फॉर्म भरते समय विजिट मोड में आपको Video Confrencing को सेलेक्ट करना है. और फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा जिसे यहाँ डाल देना है, फिर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होने के बाद वीडियो कॉल का समय और तिथि आपके स्क्रीन पर दिख जायेगा|

  • अब निर्धारित समय और तिथि को आपको एक ईमेल आएगा उस मेल में एक लिंक होगा उसे आपको क्लिक करना है, और फिर आप यहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर Next पर क्लिक कर दें|
  • अब आपको यहा पर आपके ईमेल आईडी या आपके मोबाइल नंबर भी एक OTP आया होगा उसे यहाँ डाल दें,
  • अब आपके स्क्रीन पर Join Meeting का ऑप्शन जायेगा उस पर क्लिक करते ही वीडियो कॉल पर आपकी बात कैदी से शुरू हो जाएगी|

जेल में कैदी से मिलने के लिए ePrisons Registration Online पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद अगर आपके पास कोई कन्फर्मेशन मैसेज नहीं आया है तो आप ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ePrisons Registration Status Check कर सकते है. ePrisons Registration Status Check करने के लिय या आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए आप इन कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:-

 

  • फिर इसके होम पेज पर उपर की तरफ आपको Visit Status के बटन दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है, फिर आप यहाँ पर रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और Captha Code डालकर Search के बटन पर क्लिक कर देना है
  • अब सर्च पर क्लिक करते ही आपकको आवेदन का क्या स्टेटस है मालूम चल जायेगा, अधिक जाने.

जब भी आपको जेल में किसी भी कैदी से मिलने जाना होगा तो, आपको कुछ निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी . क्योकि जब आप ePrisons Registration Online कीजियगा उसके बाद आपको एक निर्धारित टाइम मिलेगा और फिर उसी टाइम पर आपको अपने साथ निम्न किसी भी एक डॉक्यूमेंट ले जाना अनिवार्य होगा .

ePrisons Registration Online Documents Required

Portal

E-Prison

State

All States

Beneficiary

All India

Preaching

Online booking to meet prisoners

Created

National Prisons Information Portal (NPIP)

Official Website

https://eprisons.nic.in

"Keyword"

e mulakat jail, jail mulakat online, jail me mulakat online, e mulakat jail bihar, e mulakat video call, e mulakat status, eprisons nic in video call, eprisons nic in bihar registration, eprisons visit status, eprisons.nic.in video call, jail mulakat online bihar, jail mulakat online registration bihar, jail mulakat online booking, online mulakat booking tihar jail, online jail mulakat Punjab, tihar jail mulakat number, tihar jail mulakat timings, tihar jail mulakat booking timings, jail me online mulakat booking, jail mulakat online booking, emulakat odisha, registration for e mulakat, jail mein mulakat kaise hoti hai, emulakat status, jail mulakat online, jail mulakat timing, jail me online emulakat booking, emulakat, csc emulakat, jail me online mulakat booking, emulakat up

-:नोट:-

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको  ePrisons Registration Online, Online eMulakat, ,eMulakat Registration, eMulakat, Kaidi se eMulakat Kaise Kare,  Jail me Bandi se Mulakat Kaise Kare, जेल में कैदी से मिलने के लिय क्या नया उपाय है के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी, यदि आप फिर भी कुछ जानना या पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

ऐसे ही सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://allinhindime.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by राम कुमार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *