छत्तीसगढ़ भू नक्शा को कैसे देखें – Bhunaksha Chhattisgarh?

छत्तीसगढ़ भू नक्शा को कैसे देखें – Bhunaksha Chhattisgarh 100 Correct Now

छत्तीसगढ़ भू नक्शा को कैसे देखें – Bhunaksha Chhattisgarh?

छत्तीसगढ़ भू नक्शा को कैसे देखें, Bhunaksha Chhattisgarhछत्तीसगढ़ भू नक्शा, Bhunaksha Chhattisgarh का आप देख सकते है और डाऊनलोड कर सकते है।भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में अब राजस्व विभाग ने भू नक्शा देखने और डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन छत्तीसगढ़ bhunaksha.cg.nic.in पर चालू कर दिया है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का नक्शा अब घर बैठे देख सकता है। पहले भू नक्शा आपके तहसील कार्यालय या पटवारियों के पास सिर्फ मिलता था, लेकिन अब यह ऑनलाइन उपलब्ध हो जाने से इसे अब घर बैठे ऑनलाइन निकाल सकते है।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा को कैसे देखें – Bhunaksha Chhattisgarh?

Table of Contents

छत्तीसगढ़ भू नक्शा को देखने का प्रक्रिया?

छत्तीसगढ़ भू नक्शा को कैसे देखें – Bhunaksha Chhattisgarh?
  • सबसे पहले आपको CG Bhunaksha Online की ऑफिसियल वेबसाइट cg.nic.in पर जाना है। और वेबसाइट को ओपन करना है
  • उसके बाद आप अपना जिला को सेलेक्ट करें और फिर तहसील को चुने।
  • इसके बाद आप अपना गांव को सेलेक्ट कीजिय
  • आगे आपको स्क्रीन पर उस गाँव की भू नक्शा दिखाई देने लगेगा
  • यहा नक़्शे में आपको अपना जमीन का खेसरा या खसरा नंबर सेलेक्ट करना है
  • आप सर्च बॉक्स में भी अपने खेत या प्लाट का खेसरा नंबर चुनना है
  • आप मैप में जैसे ही अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, तो लेफ्ट साइड में प्लाट विवरण आएगा।
  • यहाँ उस खसरे का डिटेल मिलेगा, तो आप इसे देख ले कि सही डिटेल है या नही।
  • उसके बाद Reports विकल्प के नीचे खसरा नक्शा ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद आपको भू नक्शा खुल जायेगा।
  • इस तरह आप छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते है
  • अगर आप Bhunaksha Chhattisgarh Download करना चाहते है तो यहा डाउनलोड कर सकते है।

छत्तीसगढ़ का भू-नक्शा सम्बन्धी प्रश्न (FAQs)

छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले ?

आप छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले का भू नक्शा को निकालने के लिय आपको bhunaksha.cg.nic.in पर जाकर निकार सकते है बस आपको यहा अपना जिला, तहसील एवं गांव को सेलेक्ट करके भू नक्शा को देख और निकाल सकते है और अधिक जानने के लिय यहाँ क्लिक करे

अपने खेत या प्लाट का नक्शा को कैसे देखें ?

आपको अपना खेत का नक्शा को देखने के लिय बस आपको bhunaksha.cg.nic.in पर जाकर अपना जमीन का विवरण डालकर देख सकते है और अधिक जानने के लिय यहाँ क्लिक करे

डिजिटल हस्ताक्षर युक्त नक्शा का आवेदन कैसे करें ?

अगर आप डिजिटल हस्ताक्षर युक्त भू नक्शा लेना चाहते है तो बस आपको यह bhuiyan.cg.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, इसके बाद आपको अपने जमीन का खसरा नंबर डालकर डाउनलोड कर सकते है और अधिक जानने के लिय यहाँ क्लिक करे

छत्तीसगढ़ का भू नक्शा कैसे देखें?

  1. सबसे पहले अपना खेत कानक्शा देखने के लिए आपको छत्तीसगढ़ भू नक्शा पोर्टल को खोलना है.
  2. उसके बाद अपना जिला, तहसील, हल्का और गाँव को चुनना है.
  3. फिर अपना जमीन का खसरा नंबर को चुनना है.
  4. और खसरानक्शा विवरण पर क्लिक करना है.
  5. और आप अपने खेत कानक्शा देख सकते है.
  6. और आप छत्तीसगढ़ भू नक्शाको डाउनलोड भी कर सकते है.

छत्तीसगढ़ का ऑनलाइन खेत का नक्शा कैसे देखें?

  1. सबसे पहले खेत काभू नक्शा देखने की वेबसाइट को खोलें।
  2. इसके बाद आपको अपना जिला, तहसील, हल्का एवं गांव के नाम को सेलेक्ट करे।
  3. फिर आप मैप में अपने जमीन का प्लाट या खसरा नंबर को सेलेक्ट करें।
  4. अब आप अपना खेसराको नक्शा में से सेलेक्ट करे।
  5. और आप अपने खेत कानक्शा को देख सकते है।
  6. और इसे उनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।

घर बैठे ऑनलाइन छतीसगढ़ जमीन का नक्शा कैसे देखें?

  1. सबसे पहलेजमीन का नक्शा देखने के लिय आपको छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद अपनाजिला, तहसील, हल्का एवं गाँव के नाम को सेलेक्ट करना है।
  3. फिर आपके स्क्रीनपर गांव का मैप दिखाई देगा।
  4. यहाँ आपको जिस जमीन का भू-नक्शा देखना चाहते है उसका खसरा क्रमांक को सेलेक्ट करना है।
  5. उसके पास आपको छत्तीसगढ़ राज्य के भू-नक्शा आप देख सकते है.

मोबाइल पर छत्तीसगढ़ का भू नक्शा कैसे देखें?

  1. मोबाइल पर छत्तीसगढ़ का भू नक्शादेखने के लिय
  2. छत्तीसगढ़ राज्य का भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  3. और इसके बाद आपको लेफ्ट साइड बॉक्स में अपना जिला, तहसील एवं गांव को सेलेक्ट करना है।
  4. फिर आपके स्क्रीनपर गांव का मैप दिखाई देगा।
  5. यहाँ आपको जिस जमीन का भू-नक्शा देखना चाहते है उसका खसरा क्रमांक को सेलेक्ट करना है।
  6. उसके पास आपको छत्तीसगढ़ राज्य के भू-नक्शा आप देख सकते है.

छत्तीसगढ़ भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए सम्पर्क कहाँ करें ?

आपके जमीन का भू नक्शा से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या या इसमें किसी भी प्रकार का कोई सुधार के लिय इस वेबसाइट पर जाकर अपना जिला सेलेक्ट करके संपर्क कर सकते है और अधिक जानने के लिय यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *