सहारा इंडिया में फसा पैसा लेने के लिय अप्लाई करे? Sahara Refund Portal Online Apply
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की Sahara Refund Portal Online Apply, Sahara India Refund Portal, Sebi Sahara Refund Online Application पर रजिस्ट्रेशन, लॉगइन और रिफंड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप इसलिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े।
क्या आपका भी पैसा सहारा इंडिया में डूबा हुआ है, अगर हां तो सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए खुशखबरी है, दरअसल सहारा इंडिया में कुछ समय पहले बहुत से लोगों ने अपने पैसे को निवेश किया था। लेकिन उनके पैसे Sahara India कंपनी ने अटका दिया और पैसा वापस नहीं मिला हैं, उन सभी को चिंता है कि उनका पैसा मिलेगा या नहीं।
Table of Contents
हाल ही में केंद्र सरकार में गृह मंत्री अमित शाह जी के द्वारा सहारा इंडिया में जमा किए पैसा को निकालने के लिए एक पोर्टल को शुरू किया गया है, जिसका नाम है – Sahara Refund Portal (सहारा रिफंड पोर्टल). इस पोर्टल से फसा हुआ पैसा वापस पा सकते है.
Sahara Refund Portal Online Apply का प्रोसेस शुरू हो चुका है, आप Sebi Sahara Refund Online Application Form को भरकर पैसा को वापस पा सकते है, Sahara Refund Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको 15 से 45 दिन में आपके खाते में पैसा आ जाएगा।
Sahara India का पैसा लेने के लिय Online Apply कैसे करेंगे, Sahara India का पैसा कब मिलेगा और Sahara India का पैसा कैसे वापस होगा तथा इसके लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट की आवश्यकता है, आपको इस पूरा आर्टिकल में मिलेगा।
Sahara Refund Portal का उद्देश्य सहारा इंडिया में फसा पैसा को निकालने के लिए भारत सरकार ने इस पोर्टल को लांच किया है। जिसके माध्यम से सहारा इंडिया में फंसे निवेशकों के पैसा को वापस किया जाएगा। इसके लिय सभी निवेशकों को अपना जानकारी सहारा रिफंड पोर्टल की वेबसाइट mocrefund.crcs.gov.in पोर्टल पर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद जमा पैसा आपके खाता में आ जाएगा।
Sahara Refund Portal Scheme List
आपको बता दें कि सहारा इंडिया में भारत के लगभग 10 करोड लोगों का पैसा इन्वेस्ट हुआ है। सहारा इंडिया द्वारा बहुत सारी स्कीम को लांच किया था, जिनमें से चार स्कीम में जो लोगों ने अपना पैसा जमा किया है। उन्हें सरकार वापस करवाने वाली है। फिलहार इस समय जमाकर्ता को पहले अधिकतम 10,000 रुपये तक ही मिलेगा, फिर उसके बाद सरकार देखेगी। सहारा इंडिया के चार स्कीम निम्न है जिसे सरकार लोगो को वापस करवाने वाले है.
सहारा इंडिया हमारे देश की जानी-मानी कंपनी में से एक है। जिनमे हमारे देश के करोड़ों लोगों ने इसमें अपना पैसा को जमा किया था, लेकिन कंपनी को बहुत नुकसान हुआ जिससे कंपनी दिवालिया घोषित हो गया और फिर सभी लोगों का पैसा डूब गया था।
लेकिन भारत सरकार के प्रयासों की वजह से आज जिन लोगों का भी पैसा कंपनी में जमा है, उनको पैसा वापस मिलने के प्रक्रिया किया गया है। सरकार ने पैसा को वापस दिलाने के लिए पोर्टल लांच किया है, जिस पर आपको आवेदन करना हैं, सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर आवेदन कर देंगे तो आपको 45 दिन के भीतर आपका पैसा आपको वापस मिल जाएगा
Sahara Refund Portal Required Documents
Sahara Refund Portal Required Documents में आपको सहारा इंडिया से पैसा वापस प्राप्त करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए, जिसका लिस्ट नीचे दिया गया है।
आवेदक का आधार कार्ड
आवेदक का पैन कार्ड
आवेदक का मोबाइल नंबर
आवेदक का ईमेल आईडी
आवेदक का बैंक पासबुक
आवेदक का सिग्नेचर
आवेदक का पालिसी नंबर
आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
आवेदक का निवेशक का सिग्नेचर
आवेदक का सहारा इंडिया का मिला रसीद
How to Apply Sahara Refund Portal Registration
सहारा इंडिया में अटका हुआ पैसा वापस पाने के लिए हम यहाँ नीचे कुछ आसानी से स्टेप बता रहे हैं, जिसे आप फॉलो करके पूरा कर सकते है, जिससे आपको आपका पैसा वापस मिल पाएगा।
Sahara Refund Portal Registration करने के लिय भारत सरकार के आफिशियल पोर्टल mocrefund.crcs.gov.in पर जाना है उसके बाद Sahara Refund Portal Online Apply के लिय यहाँ कुछ स्टेप को फोलो करना है जो निम्न है।
फिर होम पेज पर आपको जमाकर्ता पंजीकरण का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक करें, जिसमे आपको अपना आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक डालना है और उसके बाद आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालना है।
उसके बाद आपको ओटीपी प्राप्त करें कि विकल्प पर क्लिक करना है जिससे आपको ओटीपी मिलेगा और उसके बाद आपको ओटीपी वेरीफाई करना है जिससे पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होगा।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको होम पेज पर जमाकर्ता लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक और मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी प्राप्त करना है।
अब आपको आधार से जुड़े मोबाइल पर OTP आया होगा, उसे डालना है
यहा आपको नियम और शर्तों को पढ़कर मैं सहमत हूं कि बॉक्स पर क्लिक करना है।
फिर यहा आपको व्यक्तिगत विवरण में अपना आधार कार्ड डालना है और OTP प्राप्त करे के बटन पर क्लिक करना है.
उसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल पर OTP आया होगा, उस OTP को डालना है.
OTP डालने के बाद आपको आधार के विवरण जैसे की नाम, जन्म तिथि इत्यादि देखना है.
फिर आपको इमेल डालना है और फिर इमेल सहेजे पर क्लिक करना है और अगला बटन दबाना है
उसके बाद दावा विवरण में आपको अपना जमाकर्ता का विवरण डालना है जैसे की पालिसी नंबर, प्रमाण-पत्र, खता खोलने की तिथि, जमा राशि इत्यादि को डालना है.
फिर आपको दावा जमा करे के बटन पर क्लिक करना है और आपको अभी विवरण दिखाई देगा तो आपको आगे के बटन पर क्लिक करना है.
फिर आपको आगे प्रपत्र जेनेरेट करे में आपको सभी विवरण दर्ज कर ले क्योकि इसके बाद फिर आप इसमें कोई बदलाव नही कर सकते है और फिर आपको अपना फार्म डाऊनलोड करना है और आगे के बटन पर किल्क करना है.
और फिर फार्म यानि क्लेम लेटर पर आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगाना है और आपको अपना सिग्नेचर करना हैं।
फिर आपको दस्तावेज अपलोड करे में आपका दावा प्रपत्र यानि की फार्म को अपलोड करना है और अगर आपका दावा प्रपत्र 50000 से अधिक का है तो आपको अपना पैन कार्ड भी लगाना है साथ में.(फार्म का साइज़ अधिकतम 2 MB और पैन कार्ड का साइज़ 50 KB तक होना चाहिय)
और इसके बाद आपको रसीद का बाक्स यानि अगला बटन पर क्लिक करने के बाद आपको दावा का रसीद मिलेगा, जिसे आप प्रिंट कर ले.
और यह प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपके मोबाइल पर कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा और जिसके बाद आपको 45 दिन तक इंतजार करना है। 45 दिन के भीतर आपके अकाउंट में सहारा इंडिया में अटका हुआ पैसा वापस मिल जाएगा।
Sahara Refund Portal से संबंधित FAQs
-:नोट:-
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Sahara Refund Portal Online Apply, Sahara India Refund Portal, Sebi Sahara Refund Online Application के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी, यदि आप फिर भी कुछ जानना या पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
ऐसे ही सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://allinhindime.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।