पैन कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा? How to Get Loan on Pan Card?

पैन कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा? How to Get Loan on Pan Card?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की पैन कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा, how to get loan on pan card, how to get loan with pan card, how to get loan from pan card, pan card par loan kaise milega, pan card se loan kaise milega Pan Card Per Loan, Loan On Pan Card के बारे में.

तो दोस्तों आपने तो बहुत सारे पोस्ट देखा होगा की पैन कार्ड से लोन कैसे मिलेगा का लेकिन कोई भी आपको सही क्या है के बारे में सही नही बताएगा, तो चलिय आज हम जानते है की इसके क्या हकीकत है।

Table of Contents

Loan On Pan Card

सबसे पहले तो हम आपको स्पष्ट कह रहे है कि how to get loan on pan card Only PAN Card या PAN Card Number से कोई भी लोन कभी भी नहीं ले सकते है।

क्या सही में पैन कार्ड पर लोन मिलता है, हा अगर मिलता है तो इसके लिए क्या शर्तें है, वह सब जानते है।

PAN Card से आपका Credit Score बनता है। जिससे की आपका सभी वित्तीय लेन-देन और आपका सभी लोन का रिकॉर्ड ऑनलाइन होता है।

Credit Information Bureau India Limited के पास क्रेडिट स्कोर की जिम्मेदारी होती है, इसलिए इसको हम सभी CIBIL स्कोर कहते है। यह स्कोर आपको 300 से 900 के बीच ही होता है। और अगर आपका क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक होता है तो आपको किसी भी बैंक से लोन बड़ी ही आसानी से मिल सकता है।

See also  Cyber Security क्या है? साइबर सुरक्षा के प्रकार, कोर्स और करियर की पूरी जानकारी

how to get loan on pan card, किसी भी प्रकार के लोन लेने के लिय आपको पैन कार्ड के साथ-साथ आपका आधार कार्ड का भी जरुरु होता है जिससे की आपका पहचान और पता को प्रमाणित किया जा सके।

PAN Card Number से आपको कोई भी लोन नहीं मिलता है इससे सिर्फ आपको लोन लेने की योग्यता (Eligibility) को चेक किया जाता है और आपका CIBIL स्कोर को जाना जाता है, जिससे आपको लोन मिलेगा या नहीं।   

how to get loan on pan card, पैन कार्ड और आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आपको बैंक के पास किसी भी प्रकार के कोई भी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नहीं परेगा, और आपको पैन कार्ड पर बहुत लोन भी नही मिलेगा सिर्फ 100000 तक ही मिलेगा, क्योकि यह लोन असुरक्षित लोन के कैटेगरी में आता है.

Pan Card Se Loan Kaise Milega

पैन कार्ड से लोन लेने के लिय हम यहाँ कुछ स्टेप बता रहे है-

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play Store पर से कोई भी विश्वसनीय Loan App को डाउनलोड करना है।
  • उसके बाद आपको उस App पर अपना ID बनाना कर Login करन है। 
  • और फिर आधार कार्ड और पैन कार्ड से अपना KYC करना है।
  • और आपको वहा पर अपना लिमिट चेक करना है
  • और फिर लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है।
  • ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आपको लोन मिल जायगा।
See also  बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023- Bihar Krishi Input Subsidy 2023 Apply Now

लोन एप की विश्वसनीयता चेक करना

किसी भी प्रकार के लोन लेने से पहले आपको उस लोन एप्प के विश्वसनीयता को चेक करना अति आवश्यक है, क्योकि लोन देने के नाम पर आपको ठग तो नही रहा है। ऐसे में ज्यादातर पैसे ऐंठने या फिर फर्जी करने के लिए काम करता हैं, इसलिय एसे फर्जी एप्प से सावधान रहना चाहिय, ताकि आपसे किसी प्रकार का ठगी न हो सके।

आप किसी भी प्रकार का लोन लेना है, तो आप यह जरुर चेक कर ले की लोन को चलाने वाली कंपनी या संस्थान किसी भी विश्वसनीय वित्तीय संस्थान से जुड़ा हो और उसका रजिस्ट्रेशन RBI के तहद होना चाहिय।

आपको सबसे अच्छा किसी लोन के लिय होगा की आप किसी भी अच्छे बैंक के माध्यम से ही लोन ले। जिससे आपको लोन के नियम और शर्तें को आप बड़ी ही आसानी से समझ सकते है। जिससे आपको किसी भी प्रकार की फ्रॉड की गुंजाइश कम होता हैं।

RBI में फर्जी लोन एप की शिकायत करे

अगर आपको किसी प्रकार का फर्जी लोन एप्प लगता है तो उसकी शिकायत कर सकते है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक पोर्टल Sachet पर।

भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निर्देशक ने कहा है की जिसे भी लोन लेना उसे लोन मिलेगा, और अगर लोन देने में कोई भी बैंक टालमटोल कर रहा है तो इसकी शिकायत तुरंत RBI से करे. अभी के समय में लोन के प्रक्रिया बहुत ही आसान हो गया है जिससे की सभी जरुरत मंदों को लोन मिल सके .  

See also  Cyber Crime क्या है? (What is Cyber Crime) और इससे कैसे बचें? जानिए साइबर अपराध के प्रकार और सुरक्षा के उपाय

PAN CARD पर LOAN से संबंधित FAQs

-:नोट:-

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पैन कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा, how to get loan on pan card, how to get loan with pan card, how to get loan from pan card, pan card par loan kaise milega

Pan card se loan kaise milega Pan Card Per Loan, Loan On Pan Card के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी, यदि आप फिर भी कुछ जानना या पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

ऐसे ही सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://allinhindime.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by राम कुमार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *