दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Bihar Jamin Naksha Order Online, bihar bhumi naksha online, bihar bhu naksha online, बिहार के जमीन का नक्शा मंगवाये ऑनलाइन कैसे.
आज के इस डिजिटल युग में सब-कुछ डिजिटल हो रहा है, तो आपको भी डिजिटल होना होगा. इस डिजिटल युग में बिहार सरकार हो या भारत सरकार सभी अपने को ऑनलाइन रखना चाहते है, तो फिर जमीन भी ऑनलाइन हो रहा है,
इसी online क्रम में Bihar Jamin Naksha भी ऑनलाइन हो गया है, तो आप इसे अपने घर पर कैसे मंगवाएंगे (Bihar Jamin Naksha Order Online) इसका पूरा प्रोसेस हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और लाभ प्राप्त करे.
क्या आप भी Bihar Jamin Naksha Online के माध्यम के जानना चाहते है, तो फिर ठीक है क्योकि अभी हमारे देश में सबसे अधिक केस आये दिन भूमि संबंधी ही होता है और इसे कम करने के लिय आपको अपने Bhu Naksha Bihar Online, ( Bihar Jamin Naksha Order Online) के माध्यम से आप सभी अपनी – अपनी भूमि का नक्शा सीधे अपने घर पर डाक द्धारा मंगवा सकते है।
हम, आपको बता दें कि, Bihar Jamin Naksha Order Online से आप अपनी भूमि का नक्शा अपने घर पर मंगवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आपके आवेदन के कुछ दिनो के अन्दर आपके भूमि के नक्शा आपके घर पर डाक द्धारा आपको मिल जायेगा।
बिहार राज्य भूमि सुधार विभाग द्धारा, एक कदम और सुधार हुआ है इस क्रांति के तहत (Bihar Jamin Naksha Order Online) अब बिहार के भूमि मालिक आसानी से बिना किसी अनुमंडल के चक्कर काटे सीधे डाक के द्धारा अपनी भूमि का नक्शा अपने घर मंगवा पायंगे.
How to Apply Bihar Jamin Naksha Order Online?
अब हम आपको बिहार के जमीन का नक्शा को ऑनलाइन आर्डर (Bihar Jamin Naksha Order Online) करने के सभी प्रक्रिया बताने स्टेप-बाई-स्टेप जा रहे है जिससे आप आसानी से अपने घर बैठे ही अपना भूमि का नक्शा ऑनलाइन मंगवा सकते है तो चलिय प्रक्रिया को जानते हैं –
2. अब होम पेज पर आने के बाद आपको उपर दाई ओर Door Step Delivery of Revenue Maps मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
3. अब आपको एक न्यू पेज खुलेगा जहा लिखा होगा Department of Revenue & Land Reforms Government of Bihar, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
4. अब यहा आपको Search Your Map here दिखेगा, जिसके निचे में कुछ जानकारी आपको अपने भूमि के संबंधित डालना है जैसे –
Area Type जहा आपको अगर आप ग्रामीण भूमि है तो Rural और
शहरी भूमि है तो आपको Municipal को सेलेक्ट करना है, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
5. अब आगे Map Type में से:-
नया सर्वे का नक्शा (New Sarve Naksha) लेना है तो RS को और
पुराना sarve का नक्शा (Old Sarve Naksha) लेना है तो CS और
चकबंदी का नक्शा (Chakbandi Naksha) लेना है तो CK को
सेलेक्ट करे, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
6. अब आपको District में आप जिस जिला का नक्शा निकालना है उस जिला को चुने, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
7. अब आपको थाना को चुनना है जिस थाना का आपको नक्शा निकालना है, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
8. अब आपको यहां पर अपना गाव का नाम को सेलेक्ट करना है जिस गाव का नक्शा आपको निकालना है, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
9. उसके बाद आपको Search Map के बटन पर क्लिक करना है , जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
10. अब आपको यहा पर सेलेक्ट करना है जिस नक्शा को लेना है, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
11. और उसके बाद Add To Card बटन पर क्लिक करना है, फिर आपको My Card दिखेगा, उसके बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना है, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:-
12. फिर उसके बाद आपको Delivery Address का कॉलम में अपना सही पता भरना है जिससे की आपके पास आपका सामान पहुच जाए, जैसे की निचे दिया गया चित्र में है:–
Bihar Jamin Bhu-Naksha के लिय आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद आपको अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करना है और फिर खसरा नंबर डालकर आप अपना नक्शा प्राप्त कर सकते है। और अधिक जाने.
बिहार भू-नक्शा को ऑनलाइन मंगवाने के लिय सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा, इसके लिय बिहार निदेशालय की वेबसाइट http://dlrs.bihar.gov.in/ पर जाना है। फिर वहा पर
BHU NAKSHA Door Step Delivery of Reveneu Maps पर क्लिक करना है, और फिर आप अपना जिला, थाना, मौजा को वहा सेलेक्ट करना है और फिर अपना पता को भरना है और अंत में पेमेंट करना है और आपका नक्शा का आर्डर हो गया, और अधिक जाने.
बिहार भूमि नक्शा के लिय आपको इसके मेन वेबसाइट पर जाना है और वहा पर अपना मौजा/ गाँव को सेलेक्ट करना है जहा आपको गांव का नक्शा एक या एक से अधिक शीट में हो सकता है, जिसे सेलेक्ट करे और पेमेंट करे और आपका नक्शा आपके घर पर आ जाएगा, और अधिक जाने.
भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा और वहा पर भू नक्शा पर जाएं और आप अपना जिला, अनुमंडल, अंचल एवं मौजा का चयन करें, फिर अपना मौजा सेलेक्ट करे फिर आप प्रिन्ट आउट/डाउनलोड कर सकते हैं, और अधिक जाने.
बिहार में खेत का Naksha निकलने के लिय आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, फिर आप वहा पर अपना जिला, तहसील एवं गांव को सेलेक्ट करें, फिर इसके बाद आप अपना नक्शा निकाल सकते है, और अधिक जाने.
अगर आपको अपने जमीन का नक्शा चाहिए तो फिर इसके वेबसाइट पर जाकर आप आर्डर कर के माँगा सकते है जिसका वेबसाइट है dlrs.bihar.gov.in, और अधिक जाने.
-:नोट:-
आज के इस आर्टिकल में हमने आपकोBihar Jamin Naksha Order Online, Bihar ka Naksha Download, online naksha bihar, bihar naksha online, bhumi bihar naksha, online bhu naksha bihar, bihar bhu naksha plot map view online के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी, यदि आप फिर भी कुछ जानना या पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
ऐसे ही सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://allinhindime.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।