CID यह एक ऐसी राज्य की जांच एजेंसी है जो केवल राज्य स्तर के अपराधिक मामलों की जांच करती है अर्थात राज्य में किसी भी जगह जो भी दंगे, हत्या, अपहरण, चोरी इत्यादि के मामले होते हैं, उनकी जांच की जिम्मेदारी CID की होती है, और उसे अपने हिसाब से जाँच करती है.