Mutation Status | Dakhil Kharij Status | दाखिल खारिज कैसे चेक करें?
Mutation Status, Dakhil Kharij Status Bihar,दाखिल खारिज कैसे चेक करें? आज के इस आर्टिकल में हम आज जानेगे, कि ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक करें, online dakhil kharij status bihar कैसे देखे। जब आप किसी जमीन का रजिस्ट्री करवाते है तो उसे दाखिल खारिज करवाना अनिवार्य होता हैं।
और जब आप Dakhil Kharij करवाते है तो ही जमीन आपके नाम पर ट्रांसफर होता है और उसके बाद आप जमीन का रसीद कटवाते है, तो इसी क्रम में online dakhil kharij statusसे हम जान पाते है की मैंने जो दाखिल खारिज के लिय अप्लाई किया था. उसका अभी तक dakhil kharij Bihar हुआ या नही. आप आज जानेंगे की दाखिल खारिज (Online Mutation Status) को कैसे चेक करेंगे।
Table of Contents
Dakhil Kharij Status Bihar
How to Check Dakhil Kharij Status Bihar– दाखिल ख़ारिज चेक कैसे करे?
दोस्तों dakhil kharij status देखने के लिय यहाँ हम आपको कुछ आसान स्टेप बताएंगे.
सबसे पहले आपको Bihar Land Record के ऑफिसियल वेबसाइटbiharbhumi पर जाना है। वहा आपको बिहार भूमि के होम पेज दिखेगा और वहा ‘दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखे’ का ऑप्शन मिलेगा, online dakhil kharij status Bihar, online mutation status check करने के लिय उस पर आपको क्लिक करना हैं जैसे की आपको निचे फोटो में दिख रहा हैं.
2. क्लिक करनें के बाद आपके सामने दूसरा बॉक्स खुलेगा, जिसमे आप दाखिल ख़ारिज आवेदन के स्थितिदेखने के लिय अपना कुछ जानकारी डालना है जैसे –
जहा पर आपका जमीन है उस जिले का नाम
और वहा का अंचल का नाम
दाखिल ख़ारिज का साल अर्थात जिस वर्ष अप्लाई हुआ
उसके बाद दाखिल ख़ारिज का केस नंबर यानि आवेदन संख्या डालना है जैसे की आपको निचे फोटो में दिखा रह हैं.
3. केस नंबर या डीड नंबर (Dead Number)डालने के बाद आपको अगर डीड नंबर डाले है तो सामने आपको रजिस्टेशन का साल डालना परेगा, उसके बाद आप निचे सर्च बटन पर क्लिक करना है जैसे की आपको निचे फोटो में दिख रहा हैं.
4. और फिर यहाँ पर निचे ‘म्युटेशन आवेदन की सूची’ दिखेगा जिसके निचे आवेदक के डिटेल्स मिलेगा और अंत में आपको आँख के चित्र का निशान दिखेगा, उसी आँख के चित्र पर क्लिक करना है. जैसे की आपको निचे फोटो में दिख रहा हैं.
5. उस आँख के निशान पर क्लिक करने के बाद फिर एक नया बॉक्स खुलेगा, जिसमे आपका पूरा डिटेल होगा। जैसे की आपको निचे फोटो में दिख रहा हैं.
6. इस नया बॉक्स में आपके आवेदनकी म्युटेशन आवेदन की स्तिथि पूरा डिटेल्स में दिखने को मिलेगा. जैसे-
Case No./YearSession
:
4251/2021 – 2022
Case Status
:
Disposed off
Date of Recipt of Application
:
01-Oct-2021
Verified by Karmchari
:
Surendra Prasad Singh
02-Nov-2021
Verified by CI
:
Nagendra Kumar Thakur
03-Nov-2021
Verified by CO
:
30-Nov-2021
Correction slip Generation
यहाँ आपको सभी प्रकार के डिटेल्स मिलेगा और अंत में Correction slip Generation पर क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आपके सामने एक शुद्धी पत्र खुलकर मिलेगा, जैसे की आपको निचे फोटो में दिख रहा हैं.
इस शुद्धी पत्र को आप प्रिंट कर के रख ले। इसी शुद्धी पत्र से आप ऑनलाइन रसीद काट सकते है।
हम आशा करते है की आपको यह आर्टिकल – ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज स्टेटस चेक करें, online dakhil kharij status पसंद आया होगा और आपको इससे मदद मिली होगी. धन्यवाद
ऐसे ही सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट allinhindime.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।
अगर यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।