हेलो दोस्तों, PM Kisan eKYC, PM Kisan Samaan Nidhi Ekyc, PM Kisan Ekyc ऐसेकैसे करेंगे आज के आर्टिकल में यही जानेंगे, अगर आप किसान है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(PM Kisan Yojana) के अंतर्गत आपको (PM Kisan) के किस्त की राशि मिल रहा है, तो अब आपको अगली क़िस्त लेने के लिय अपना eKYC (Pm Kisan ekyc Online) कराना होगा.
अगर आप अपना आधार कार्ड वेरीफाई नहीं करते हैं तो अब आपको पीएम किसान योजना की अगली किस्त(pm kisan next installment) की रकम नही मिलेगा. आसान शब्दों में कहें तो तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अगले किस्त पाने के लिय आपको अपना Pm Kisan e-Kyc Online करना अनिवार्य है, यह केंद्र सरकार के घोषणा है।
PM Kisan Samaan Nidhi के नय नियम के अनुसार PM किसान eKYC करवाना अनिवार्य हो गया है, इस योजना के तहत जिन किसान ने अपना PM किसान ekyc नहीं करवाया है उन्हें इस योजना के तहत अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा. इसलिए अब सभी किसान भाइयों को अगली किस्त प्राप्त करने के लिए PM किसान पर जाकर अपनी PM Kisan ekyc को कम्प्लीट कर ले. PM किसान ekyc कैसे करेंगे और इसमें क्या-क्या प्रक्रिया है, हम सब आपको बतायेगें की आखिर आप अपना PM Kisan ekyc के process को केसे पूरा करेंगे.
PM Kisan ekyc करने के लिए हम आपको आसान शब्दों में बताएँगे, और आप जल्दी से PM किसान ekyc कीजिय और लाभ प्राप्त कीजिय.
PM Kisan ekyc क्यों जरूरी है?
PM Kisan ekyc अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) मिलता है तो PM Kisan ekyc कराना अनिवार्य है. देश के सभी पंजीकृत किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई PM किसान योजना हैं. इसमें भी बहुत सारे ऐसे भी व्यक्ति हैं जो फर्जीवाड़ा या फर्जी किसान बने परे है और वह भी PM किसान योजना के अंतर्गत लाभ ले रहे है।
केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan Yojana का पैसा गलत हाथों में ना जाए इसी को ध्यान में रखते हुए PM किसान ekyc करना अनिवार्य कर दिया गया है, अर्थात यदि आप सही में किसान है और आप PM Kisan Yojana के अंतर्गत किस्त मिल रहा हैं और निरंतर आपको मिलता रहे इसके लिय आपको अपना PM किसान ekyc Online Apply करना अनिवार्य है. यदि आप PM Kisan ekycनही करवाते है तो केंद्र सरकार आपको अगली किस्त की रकम आपके खाते में नहीं भेजेगी।
PM Kisan ekyc 2022 कराना अनिवार्य?
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आपको PM किसान योजना का लाभ मिल रहा है तो आपको PM किसान योजना के अंतर्गतPM Kisan ekyc 2022 करना अनिवार्य है।
यदि आप किसी कारण से PM Kisan ekyc 2022 नही करवाते है तो आपको इस लाभ से वंचित कर दिया जायगा. हा एक और बात आप यह सुनिश्चित करे की आपका PM Kisan ekyc 2022 हो गया है इसके लिए आप दुवारा अपना ekyc करवा कर देखें. यदि आपका PM Kisan ekyc 2022 हो गया है तो दुबारा ekyc नही लेगा, क्योकि साल में एक बार ही आप कोई भी ekyc होता हैं।
जो भी किसान Pm Kisan Samman Nidhi में लाभ लेना चाहते है और उन्हें हमेशा लाभ मिले इसके लिए, Pm Kisan eKYC documentRequired में आपके पास कुछ निम्न डॉक्यूमेंट होना चाहिय Pm Kisan eKYC Online Applyके लिए आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए:-
पंजीकृत किसान का आधार कार्ड
मोबाइल नंबर जो पंजीकृत किसान अपना आधार कार्ड से लिंक हो
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो
उन्हें नजदीकीकॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर Biometric या OTP के माध्यम सेPM Kisan eKYC करवा सकते है।
Online PM Kisan eKYC Apply?
अगर आप Online PM किसान eKYC Apply करना चाहते है तो यहा हम आपको कुछ आसान शब्दों और स्टेप में PM किसान eKYC करना जानेंगे:-
1.सबसे पहले आपको पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा। जैसा की नीचे देख सकते हैं
2.यहाँ आपको Farmers Corner के e-KYC के ऑप्शन दिख रहा होगा, जिसे आपको क्लिक करना है. जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇
3.क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇
4. यहाँ अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और सर्च के बटन पर क्लिक करना है, जो मोबाइल नंबर के लिंक हो तभी आपका PM Kisan ekyc हो पायगा. जैसा नीचे देख सकते हैं। 👇
5. यहाँ अब आपको अपना मोबाइल नंबर को डालना है औरGet OTP के बटन पर क्लिक करना है. जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇
6. यहा अब आपके मोबाइल नंबर पर जोOTP आया है उसे दर्ज करना है, और Submit OTP के बटन पर क्लिक करना है. जैसा नीचे देख सकते हैं । 👇
7. यहा अब आपको Get Aadhaar OTP के बटन पर क्लिक करना है. जैसा नीचे देख सकते हैं। 👇
8. यहाँ अब आपको आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल लिंक होगा उस मोबाइल पर Aadhaar OTP गया होगा, उसे डालना है और Submit For Authके बटन पर क्लिक करना है.
9. यहा अब आपको Submit For Authके बटन पर क्लिक करते ही आपको EKYC is Sucessfully Submitted का डिसप्ले होगा और आपका कम्प्लीट PM किसान Ekyc Successful हो जाएगा ।
नोट:- पीएम किसान सम्मान निधि योजना EKYC Successful हो जाने के बाद ही आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अगले क़िस्त की राशि मिलेगा और आने वाले सभी क़िस्त मिलता रहेगा।
PM Kisan eKYC CSC Apply?
यदि आप एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं और आप पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों का PM किसान Ekyc करना चाहते हैं या फिर आप यदि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन खुद से PM किसान Ekyc किसी गलती होने के करण नही करना चाहते है तो ऐसी स्थिति में आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर PM किसान Ekyc करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना है और साथ में अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर ले कर जाना है और कहें कि आप अपना PM किसान Ekyc करवाना चाहते हैं तो आपका PM किसान Ekyc अपने पोर्टल के माध्यम से कर देंगे।
तो आइय इसकी प्रक्रिया को हम निचे कुछ स्टेप में जानते है:-
सबसे पहले अपने डिजिटल सेवा पोर्टल पर जाएं.
वहा सर्विसेज के अंदर जाकर PM किसान सर्च करें.
सर्च करने के बाद PM किसान का बॉक्स मिलेगा तो उस पर क्लिक करे.
अब आप PM किसान के वेबसाइट पर रीडैरेक्ट हो जायेगा.
वहा उपर आपको मेन मेनू पर OTP/Biometrics Aadhar Authentication लिंक पर क्लिक कर देना.
अब आपके सामने PM किसान पोर्टल पर Aadhar Ekycका पेज खुल जायगा.
यहा किसान का आधार कार्ड संख्या डाले और सर्च बटन पर क्लिक करें.
अब आपको अपना मोबाईल नंबर डालना है और Get OTP के बटन पर क्लिक करना है.
अब OTP सबमिट करने के बाद आपको किसान का बॉयोमेट्रिक्स करना है.
किसान का बायोमेट्रिक करने के बाद अंत में Submit पर क्लिक करे.
किसान को प्रिंट कर दे।
नोट :- PM किसान Ekyc करने के लिय CSC VLE अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र का प्रयोग करें।
PM Kisan eKYC Some Problem Fix?
यदि आपको pmkisan.gov.in पर कुछ दिक्कत PM Kisan Ekyc करने में हो रहा है तो यहा हम नीचे आपको उस दिक्कत का समाधान के उपाय को बताएंगे:-
PM Kisan Ekyc Record Not Found
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आप जब भी PM किसान E KYC करने जाते हैं तो आपको वहा अपना आधार कार्ड नंबर डालने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको Record Not Found Error देखने को मिलता है, जो PM किसान EKYC Record Not Found के रूप से show करता है. यह दिक्कत तब आपके सामने आता है.
जब pmkisan.gov.in के वेबसाइट पर किसी दिक्कत के कारण आता है जो कुछ समय के बाद खुद सही हो जाता है. सामान्य ऐसा दिक्कत वेबसाइट के अधिक लोड के कारण आता है, एसे स्थिति में आप PM किसान eKYC करने की प्रक्रिया को कुछ देर के बाद कर सकते है।
PM Kisan Ekyc Invalid OTP Problem
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आप जब भी PM किसान KYC करने जाते हैं तो pmkisan.gov.in के वेबसाइट पर एक और प्रॉब्लम PM Kisan EKYC Invalid OTP आ रहा है जिसके अंतर्गत PM Kisan Invalid OTP की समस्या आती है तो आप इसे कुछ देर के बाद कर सकते है।
किसान को अगर पीएम किसान Invalid OTP का समस्या आ रहा है तो आप अपने ब्राउजर को Incognito Mode में खोल कर इस समस्या को हल कर सकते है।
अगर यह सब प्रक्रिया के करने के बाद भी पीएम किसान Invalid OTP बता रहा है तो पीएम किसान EKYC को आप नजदीकी CSC सेंटर के माध्यम से आप आसानी से अपना पीएम किसान ईकेवाईसीकरा सकते हैं.
पीएम किसान हेल्प नंबर?
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
किसान को अगर PM किसान Invalid OTP का समस्या आ रहा है तो आप अपने ब्राउजर को Incognito Mode में खोल कर इस समस्या को हल कर सकते है।
अगर यह सब प्रक्रिया के करने के बाद भी PM किसान Invalid OTP बता रहा है तो PM किसान EKYC को आप नजदीकी CSC सेंटर के माध्यम से आप आसानी से अपना PM किसान EKYCकरा सकते हैं.
पीएम किसान ekyc एक सरकार के आधार आधारित प्रमाणीकरण प्रक्रिया है जिससे केवल पात्र किसान को ही योजना का लाभ मिल सके, इसलिए सरकार सभी किसानों को पीएम किसान eKyc करवा रही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आप जब भी PM Kisan EKYC करने जाते हैं तो pmkisan.gov.in के वेबसाइट पर एक और प्रॉब्लम PM Kisan EKYC Invalid OTP आ रहा है जिसके अंतर्गत PM Kisan Invalid OTP की समस्या आती है तो आप इसे कुछ देर के बाद कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको PM Kisan EKYC करने के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी, यदि आप फिर भी कुछ जानना या पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।