छत्तीसगढ़ भू नक्शा को कैसे देखें – Bhunaksha Chhattisgarh?
छत्तीसगढ़ भू नक्शा को कैसे देखें, Bhunaksha Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ भू नक्शा, Bhunaksha Chhattisgarh का आप देख सकते है और डाऊनलोड कर सकते है।भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में अब राजस्व विभाग ने भू नक्शा देखने और डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन छत्तीसगढ़ bhunaksha.cg.nic.in पर चालू कर दिया है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का नक्शा अब घर बैठे देख सकता है। पहले भू नक्शा आपके तहसील कार्यालय या पटवारियों के पास सिर्फ मिलता था, लेकिन अब यह ऑनलाइन उपलब्ध हो जाने से इसे अब घर बैठे ऑनलाइन निकाल सकते है।