छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट कैसे चेक करे - Check Chhattisgarh Govt. Land Rate

छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट कैसे चेक करे, How to Check Chhattisgarh  Govt. Land Rate : दोस्तों अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी है या फिर आप छत्तीसगढ़ राज्य में कही जमीन या प्लांट लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आए है।

देखिए दोस्तों भारत में सभी राज्यों का अपना-अपना Govt Rate of Land निर्धारित रहता है  इसलिय आप पहले जमीन का सरकारी रेट चेक कर देख लेना चाहिय।

Government Rate of Land  Chhattisgarh ने ऑनलाइन वेब पोर्टल लांच किया है। लेकिन इस पोर्टल का जानकारी राज्य के बहुत लोगो को नहीं हो पाता है। Chhattisgarh Government ने राजस्व विभाग के लिए epanjeeyan.cg.gov.in वेब पोर्टल लांच किया है इस पोर्टल पर आप जमीन की रजिस्ट्री से सम्बंधित पूरी जानकारी एक ही जगह मिल जायगा ।

Check Chhattisgarh Govt. Land Rate

Table of Contents

Chhattisgarh के जमीन का सरकारी रेट सभी जिला के लिस्ट–

Government Rate of Land in Durg

Government Rate of Land in Gariaband

Government Rate of Land in Janjgir-Champa

Government Rate of Land in Jashpur

Government Rate of Land in Kabirdham

Government Rate of Land in Bijapur

Government Rate of Land in Bilaspur

Government Rate of Land in Mungeli

Government Rate of Land in Mahasamund

Government Rate of Land in Raipur

Government Rate of Land in Surajpur

छत्तीसगढ़ में जमीन का सरकारी रेट चेक करने का प्रक्रिया – Govt. Rate of Land in Chhattisgarh?

epanjeeyan.cg.gov.in

छत्तीसगढ़  राज्य का Rate of Land check करने के लिए हमें कुछ निम्न स्टेप को फ्लो करना होगा जो निम्न है:-

  • सबसे पहले आप मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र को ओपन करें।
  • इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में cg.gov.in टाइप करके एंटर प्रेस करें।
  • इंटर प्रेस करने के बाद ई पंजीयन वेब पोर्टल ओपन हो जायगा।
  • जमीन का सरकारी कीमत पता करने के लिएआपको निचे बाज़ार मूल्य संगणक विकल्प को क्लिक करना है।
  •  इसके बाद आपको संपति की बाजार मूल्य विकल्प को क्लिक करना है।
  • अब आपको यहा जमीन से संबंधित जानकारी को डाले।
  • जैसे की आप जहा जमीन का सरकारी रेट चेक करना चाहते है उस जिला को सेलेक्ट करें और आगे उस जिले का उप पंजीयक कार्यालय को चुनें, फिर क्षेत्र का प्रकार में से पंचायत/… को सेलेक्ट करें।
  • फिर आपको यहाँ क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करे और जिस क्षेत्र /वार्ड / ग्राम के अंतर्गत आता है उसे चुनें।
  • फिर वहा को मोहल्ला / ग्राम के नाम को चुनें और भूमि का प्रकार को सेलेक्ट करे।
  • और फिर आपको यहा जितना जमीन खरीद रहे है उसे कुल एरिया का रकवा डाले।
  • और आगे वाला भाग में वर्ग फुट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अब दस्तावेज का न्यूनतम बाजार मूल्य बटन पर क्लिक कर आप उस जमीन का सरकारी रेट चेक कर सकते है।

छत्तीसगढ़ जमीन का सरकारी रेट सम्बन्धी प्रश्न (FAQs)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *