हिंदी में जानकारी
हिंदी में जानकारी
आवासीय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, Residence Certificate Online, (Domicile Certificate) एक सरकारी दस्तावेज है, जो हमे एक राज्य का नागरिक होने का प्रमाण बताता है. आवासीय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र (Bihar Domicile Certificate) का उपयोग यह प्रमाणित करने के लिए किया जाता है कि वह व्यक्ति किस राज्य का और उस राज्य के किस जिला और ब्लाक का निवासी है.
निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता आपको सामान्यत सभी ऑनलाइन फॉर्म भरने में या किसी भी प्रकार के सरकारी लाभ लेने के लिय आपको निवास प्रमाण पत्र की आवश्कता परता है.
भारत में सभी राज्य सरकार के द्वारा अपने राज्य के निवासी को निवास प्रमाण पत्र, Residence Certificate Online, Residence certificate apply online बनाने का अधिकारिक वेबसाइट है, जहा से आप अपना निवास प्रमाण पत्र आसानी से फ्री में बिना किसी परेशानी के बना सकते है. निवास प्रमाण पत्र में आप कहा रहते है, किस राज्य या जिला में रहते है उस जिला में कौन सा प्रखंड है इत्यादि को दर्शाया जाता है, निवास प्रमाण पत्र आपके ब्लाक राजस्व कर्मचारी या जिलाधिकारी स्तर से बनता है और जिसका मान्यता एक वर्ष का होता है. निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने से आपको किसी भी योजना में अप्लाई कर सकते है.
दोस्तों अब हम बतायंगे आपको निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन, Residence certificate online, Residence Certificate Apply करने के लिए आपको यहा कुछ स्टेप को अपनाना होगा, जो निचे है:-