बिहार परिमार्जन पोर्टल – Bihar Parimarjan Portal

बिहार राज्य राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार परिमार्जन पोर्टलBihar Parimarjan Portal को शुरू किया गया है, जिसमे आप अपने जमीनी विवाद से जुड़े समस्या जैसे – दाखिल खारिज में सुधार, जमाबंदी में सुधार , नाम, पता, खता, खेसरा, रकवा, लगान इत्यादि के सुधार आप आसानी से कर सकते है. इसके लीए आपको बिहार परिमार्जन पोर्टल पर जाकर आपको ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, इसके बाद आपका आवेदन अंचल अधिकारी के पास चला जायगा, और जब अंचल अधिकारी उसे वेरीफाई करेंगे, तो आपका आवेदन स्वीकार हो जायगा, तो इस तरह आप किसी भी प्रकार के जमीन सम्बन्धी समस्या का सुधार कर सकते है.

बिहार सरकार ने सभी जमाबंदियों को डिजिटाइज्ड कर बिहार भूमि पोर्टल पर अपडेट कर दिया है, जहा आप कोई भी रैयत, जमीन, जमाबंदी  घर बैठे देख सकते है, जिसका वेबसाइट है- http://biharbhumi.bihar.gov.in, चलिय जानते है की क्या-क्या प्रोस्सेस है, जमाबंदी में सुधार हेतु अपने खाता, खेसरा, रकवा, लगान में सुधार कैसे होगा, और ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा, तथा आपको कौन-कौन से दस्तावेज को आवश्यकता है.  

विभाग का नाम

भूमि सुधार विभाग

राज्य

बिहार

लाभार्थी

बिहार के निवासी

आवेदन का प्रकार

ऑनलाइन आवेदन

अधिकारिक वेबसाइट

parimarjan

Bihar Parimarjan Portal

Table of Contents

परिमार्जन पोर्टल क्या है?, Parimarjan Portal Kya hai?

परिमार्जन पोर्टल बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार के अधिकारिक वेबसाइट है। आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपना जमाबंदी में किसी प्रकार के सुधार के लिए आवेदन कर सकते है, जिससे आम लोगों को अपने ब्लाक अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। 3.56 करोड़ से ज्यादा जमाबंदियों में गड़बड़ियों के सुधार को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए परिमार्जन पोर्टल को शुरू किया गया है, इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी रैयत जमाबंदी में गलतियों को सुधार और ऑनलाइन म्यूटेशन के बाद गड़बड़ियों में सुधार जैसे – खरीददार, विक्रेता, खता, खेसरा, रकवा, जमाबंदी और खतियानी रैयत का नाम आदि को  बिहार परिमार्जन पोर्टलBihar Parimarjan Portal इस पोर्टल के जरिए सुधार कर सकेंगे.

बिहार भूमि सुधार क्या है?, Bihar Bhumi Sudhar Kya Hai?

बिहार भूमि सुधार एक बिहार राज्य राजस्व एवं भूमि सुधार के अधिकारिक वेबसाइट है जिसे हम बिहार परिमार्जन पोर्टल कहते है, यदि आपके जमाबंदी या रसीद में कोई गलती है जैसे- खरीददार, विक्रेता, खता, खेसरा, रकवा, जमाबंदी में आप इसके लिए बिहार परिमार्जन पोर्टल से सुधार करने का आवेदन कर सकते हैं, जिसमे आपको एक महीने का समय लगेगा सुधार होने में।

Bihar Parimarjan में सुधार के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

Parimarjan Bihar, बिहार परिमार्जन पोर्टल में अपना नाम, खाता, खेसरा, चौहद्दी, रकबा, लगान में सुधार के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स होना चाहिय:-

परिमार्जन पर त्रुटि सुधार

वांछित कागजात

 

ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज के पूर्व की जमाबंदियों में सुधार हेतु – Parimarjan Bihar

डिजिटाइज्ड जमाबंदी में रैयत के नाम में सुधार

·         विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र

·         दाखिल-ख़ारिज याचिका में पारित आदेश की प्रति

·         शुद्धि-पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति

·         भू-लगान रसीद की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति

·         रिविजनल सर्वे खतियान की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति

·         विहित प्रपत्र में स्वघोषणा

डिजिटाइज्ड जमाबंदी में खाता, खेसरा, चौहद्दी, रकबा में सुधार

लगान की राशि एवं तत्संबंधी में सुधार

कम्प्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजीटाईजेसन

ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत जमाबंदी में सुधार हेतु – Parimarjan Bihar

क्रेता, विक्रेता, जमाबंदी रैयत, खतियानी रैयत आदि के नाम के त्रुटि लोप से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार

·         विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र

·         ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज हेतु समर्पित दस्तावेज

·         दाखिल-ख़ारिज में पारित आदेश की छायाप्रति

·         शुद्धि पत्र की छाया प्रति

 

लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार

 

ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत खाता, खेसरा, रकबा से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार

ऐसी स्थिति में आवेदन हेतु आवेदक को भूमि समाहर्ता के समक्ष अपील दायर करना होगा, जिसके बाद भूमि सुधार उप समाहर्ता के आदेश के बाद  अंचल अधिकारी पहले से  पारित आदेश को निरस्त करेगा और नए सिरे से दाखिल ख़ारिज की प्रक्रिया का निष्पादन करेगा.

parimarjan portal

परिमार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन सुधार कैसे करे? - How To Apply Parimarjan Portal For Jamabandi Correction

  • सबसे पहले आप बिहार परिमार्जन ऑनलाइन का आवेदन करने के लिए इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद आपको “Post Your Application” पर क्लिक करें, जिससे परिमार्जन आवेदन का फॉर्म खुलेगा
  • जहा अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे: नाम, ईमेल आईडी, अपना पता, मोबाइल नंबर इत्यादि भर कर Send ओटीपी बटन पर क्लिक करें
  • अब आप दिए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर प्राप्त OTP को यहा भरकर Verify OTP बटन पर क्लिक करें
  • जब ओटीपी वेरीफिकेशन हो जाएगा तो नीचे आवेदन फॉर्म खुलेगा, जहां पर आपको सबसे पहले अपना पता लिखना होगा और उसके बाद अपना जिला को चुनें और उसके बाद पिन कोड को दर्ज करें
  • उसके बाद आप Property Location में जहा पर आपका जमीन है वह जिला को चुने उसके बाद Circle चुने और फिर मौजा को Select करें
  • और Application Details में Application Category बाक्स से अपना कैटेगरी को सेलेक्ट करें जो आपको सुधार करना है जैसे:-
  1. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज के पूर्व की जमाबंदियों में सुधार
  2. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार
  • और आगे आपको Application Subject में आपके कागजात में जो त्रुटि हुआ है उस ड्रॉप डाउन मेनू से अपना Subject को सेलेक्ट करें
  1. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज के पूर्व की जमाबंदियों में सुधार हेतु Parimarjan Bihar
    • डिजिटाइज्ड जमाबंदी में रैयत के नाम में सुधार
    • डिजिटाइज्ड जमाबंदी में खाता, खेसरा, चौहद्दी, रकबा में सुधार
    • लगान की राशि एवं तत्संबंधी में सुधार
    • कम्प्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजीटाईजेसन

 2. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत जमाबंदी में सुधार हेतु – Parimarjan Bihar

    • क्रेता, विक्रेता, जमाबंदी रैयत, खतियानी रैयत आदि के नाम के त्रुटि लोप से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार
    • लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार
  • उसके बाद सभी दस्तावेज को पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करें और Upload करे, और सभी सूचनाओं को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपको रिसीविंग मिल जायगा जिसे आप ट्रैक कर सकते है की कहा तक आपका आवेदन गया है.

Bihar Parimarjan Portal पर सुधार करने हेतु डाउनलोड प्रपत्र

  1.  डिजिटाइज्ड जमाबंदी में रैयत के नाम सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र
  2. रकबा सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र
  3. डिजिटाइज्ड जमाबंदी में भू-लगान सम्बन्धी त्रुटियों के सुधार करने हेतु आवेदन-पत्र
  4. कम्प्यूटराइजेशन के दौरान छुटे हुए जमाबंदी का डिजिटाइजेशन हेतु आवेदन-पत्र
  5. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार)
  6. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन-पत्र (केवल क्रेता-विक्रेता, जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम के परिलक्षित त्रुटी/लोप सम्बंधित त्रुटियों का सुधार)
  7. शपथ पत्र

परिमार्जन में सुधार की स्थिति कैसे चेक करे?, How To Check Status Parimarjan

बिहार भूमि सुधार विभाग Parimarjan Portal पर अगर आप जमाबंदी, खाता, खेसरा, नाम इत्यादि से संबंधित आपने Parimarjan से सुधार किया है तो आप अपने आवेदन की स्थिति निम्न प्रकार से देख सकते हैं आइय जानते है आवेदन स्वीकृत हुआ या नही  हुआ है.

  1. सबसे पहलेआपको बिहार भूमि बिभाग के बिहार परिमार्जन पोर्टल के अधिकारी वेबसाइट पर चले जाएं
  2. यहां पर जाने के बाद आपको होम पेज पर “Track Your Application” पर क्लिक करें
  3. और फिर अपना आवेदन फॉर्म संख्या डाले और Track Status पर क्लिक करें

तो इस प्रकार से आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं.

नोट:- आज आपने जाना बिहार परिमार्जन पोर्टल से कैसे जमीन सम्बन्धी समस्या को सुधार कर सकते है तथा इसमें क्या-क्या प्रोसेस को फ्लो करना परता है तो दोस्तों मिलते है एक न्यू आर्टिकल के साथ.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share जरूर करें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *