सर्वर क्या है? | What is Server in Hindi

सर्वर क्या है? | What is Server in Hindi

 जानिए सर्वर क्या होता है (What is Server in Hindi), यह कैसे काम करता है, इसके प्रकार और सर्वर डाउन होने का क्या मतलब होता है। सरल भाषा में सर्वर की पूरी जानकारी।

आज के डिजिटल युग में हम घर बैठे ही कंप्यूटर और इंटरनेट के जरिये कई बड़े काम बड़ी आसानी से कर लेते हैं।
पहले के समय में जब किसी नौकरी का फॉर्म भरना होता था, तो स्टेशनरी की दुकान से फॉर्म खरीदकर उसे डाक से भेजना पड़ता था। लेकिन आज, एक क्लिक में ऑनलाइन फॉर्म भरकर सर्वर तक पहुँच जाता है।

जब हम किसी परीक्षा का फॉर्म भरते हैं और अचानक वेबसाइट नहीं खुलती, तब “Server Busy” जैसे मैसेज दिखाई देते हैं।
ऐसे में सवाल उठता है – सर्वर आखिर होता क्या है?
तो आइए, आज विस्तार से जानते हैं कि सर्वर क्या है और यह कैसे काम करता है।

Table of Contents

सर्वर क्या है? (What is Server in Hindi)

सर्वर एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम या डिवाइस है, जो दूसरे कंप्यूटर, मोबाइल या अन्य डिवाइस से आने वाली रिक्वेस्ट को स्वीकार करता है और उसका जवाब (response) देता है।

जब भी आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हैं या कोई वेबसाइट खोलते हैं, तो आपकी रिक्वेस्ट सर्वर तक जाती है। सर्वर उस जानकारी को प्रोसेस करता है और आपको डेटा भेजता है।

See also  Login और Sign In क्या है? जानिए आसान भाषा में पूरा फर्क

आसान भाषा में:
सर्वर एक बड़ा कंप्यूटर या डेटा सेंटर होता है, जहाँ ढेर सारा डेटा स्टोर होता है।
यूजर जब भी किसी जानकारी की मांग करता है, तो सर्वर उस डेटा को ढूंढकर यूजर तक पहुँचाता है।

सर्वर की स्टोरेज कैपेसिटी आम कंप्यूटर से कई गुना ज्यादा होती है, और यह हजारों-लाखों यूजर्स को एक साथ डेटा प्रोवाइड कर सकता है।
इसलिए सर्वर को 24×7 चालू रखा जाता है और ठंडी जगहों पर रखा जाता है ताकि ओवरहीटिंग ना हो।

आज दुनिया की बड़ी कंपनियाँ जैसे Google, Facebook आदि अपने खुद के विशाल सर्वर सेंटर बनाकर दुनिया भर के डेटा को संभालती हैं।

सर्वर कैसे काम करता है?

आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं:

मान लीजिए आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से किसी वेबसाइट (जैसे Google Images) पर जाकर एक फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं।
जैसे ही आप सर्च बॉक्स में टाइप करते हैं और एंटर दबाते हैं, आपकी रिक्वेस्ट इंटरनेट के जरिये उस वेबसाइट के सर्वर तक पहुँचती है, जहाँ वह फोटो स्टोर होती है।

फिर सर्वर उस फोटो का डेटा खोजकर आपके डिवाइस के IP Address पर भेज देता है।
यह पूरा प्रोसेस कुछ ही सेकंड्स में हो जाता है — और आपको फोटो दिखाई देने लगती है।

सर्वर डाउन क्या होता है?

जब कोई सर्वर किसी कारणवश यूजर की रिक्वेस्ट का सही तरीके से जवाब नहीं दे पाता, तब उसे Server Down या Server Not Responding कहते हैं।

See also  Web Designing क्या है और कोर्स कैसे करें? (What is Web Designing in Hindi)

आपने कई बार देखा होगा कि किसी वेबसाइट को खोलते समय “503 Service Unavailable” या “Server Busy” जैसे एरर मैसेज आते हैं।
यह तब होता है जब:

  • सर्वर में टेक्निकल फॉल्ट आ जाए,

  • सर्वर ओवरलोड हो जाए (बहुत ज्यादा ट्रैफिक के कारण),

  • सर्वर का मेंटेनेंस चल रहा हो।

सर्वर की आवश्यकता क्यों है?

अब सवाल आता है कि आखिर सर्वर की जरूरत क्यों है?

इंटरनेट यूजर्स 24×7 कभी भी वेबसाइट या डेटा एक्सेस कर सकते हैं।
इसलिए जरूरी है कि सर्वर हमेशा ऑनलाइन और तैयार रहे ताकि हर यूजर को तुरंत डेटा मिल सके।

कोई भी वेबसाइट, ऐप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तभी काम कर सकता है जब उसके पीछे एक मजबूत और फास्ट सर्वर हो।
सर्वर ही वह आधार होता है, जो डेटा को स्टोर करता है और समय पर सही यूजर तक पहुँचाता है।

सामान्य कंप्यूटर के मुकाबले सर्वर बहुत फास्ट, ज्यादा स्टोरेज वाले और बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होते हैं।
इनकी देखरेख में खास इंजीनियर काम करते हैं ताकि डेटा लॉस या हैकिंग का खतरा कम से कम रहे।

सर्वर के प्रकार (Types of Server)

सर्वर कई प्रकार के होते हैं, जो अलग-अलग कामों के लिए बने होते हैं:

सर्वर का नामकार्य
Web Serverवेबसाइट का डेटा स्टोर करता है और इंटरनेट पर यूजर को सर्व करता है।
Email Serverईमेल्स को स्टोर और ट्रांसफर करता है।
File Serverफाइल और दस्तावेजों को स्टोर और शेयर करता है।
Cloud Serverऑनलाइन क्लाउड सेवाएं जैसे गूगल ड्राइव, AWS आदि को संभालता है।
Print Serverनेटवर्क पर कई प्रिंटर्स को मैनेज करता है।
FTP Serverइंटरनेट पर फाइल ट्रांसफर का काम करता है। (File Transfer Protocol Server)
See also  बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023- Bihar Krishi Input Subsidy 2023 Apply Now

अब आप समझ गए होंगे कि सर्वर क्या है (What is Server in Hindi), यह कैसे काम करता है और इसके कितने प्रकार होते हैं।

आज के दौर में सर्वर इंटरनेट की रीढ़ बन चुके हैं।
चाहे आप ऑनलाइन फॉर्म भरें, ईमेल भेजें या कोई फोटो डाउनलोड करें — हर जगह सर्वर अहम भूमिका निभाता है।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताइये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद!

-:नोट:-

ऐसे ही सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://allinhindime.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by राम कुमार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *