Financial Year vs Assessment Year में क्या अंतर है?

Financial Year vs Assessment Year में क्या अंतर है

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की Financial Year vs Assessment Year में क्या अंतर है, दोस्तों आप जबभी इनकम टैक्स रिटर्न भरते है तो आपको किस Assessment Year के लिए या किस Financial Year के लिए रिटर्न दाखिल करना यह तो मालूम होना चाहिय।

दोस्तों आपको एक बात ध्यान देना होगा की हमेशा Financial Year के बाद ही Assessment Year आता है। तो फिर जानते है की financial year vs assessment year क्या होता है

financial year vs assessment year

Table of Contents

Financial Year vs Assessment Year में अंतर

Financial Year vs Assessment Year में अंतर को अलग-अलग मतलब समझते हैं।

What is Financial Year

दोस्तों Financial Year का अर्थ होता है वित्त वर्ष। अर्थात इनकम टैक्स की भाषा में- वित्त वर्ष, यानी की वित वर्ष उस साल भर की अवधि को कहते हैं, जिस अवधि के दौरान आप कमाई और खर्च करते हैं. जिसे हम संक्षेप में FY भी लिखते है।

भारत में भी यह 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च त​क का होता है। तथा देश और राज्यों का बजट भी वित वर्ष के लिए बनता और लागू होता है। एवं सभी कंपनियां भी अपनी आमदनी व खर्चों की गणना के लिए भी वित्त वर्ष (Financial Year) को मानती है।

क्या आपको मालूम है की Financial Year में ही जमा होता है – एडवांस टैक्स और टीडीएस जैसे कि-

1अप्रैल 2021 से 21 मार्च 2022 तक की अवधि को वित्त वर्ष 2021-22 कहेंगे। और  1अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2023 तक की अवधि को वित्त वर्ष 2022-23 कहेंगे।

What is Assessment Year

दोस्तों Assessment Year का अर्थ होता है निर्धारण वर्ष यानि की आकलन वर्ष। अर्थात यह वित्त वर्ष पूरा होने के बाद शुरू हो जाता है। आप जो भी पिछले वित्त वर्ष में जितना कमाया है और उस पर कितना Tax बनता है इनका निर्धारण वर्ष (Assessment Year) में होता है।

इनकम टैक्स विभाग ने Financial Year के ठीक बाद शुरू होने वाले साल की अवधि को Assessment Year कहा। और इसे संक्षेप में AY लिखा जाता है।

क्या आपको मालूम है की असेसमेंट ईयर में ही भरा जाता है रिटर्न और सेल्फ असेसमेंट टैक्स 

financial year vs assessment year-1

Assessment Year में ही आपको ​रिटर्न दाखिल करना होता है, जिसमें आपको अपनी कमाई (Earnings) और टैक्स भुगतान (Tax Payments) का डिटेल्स देना होता है।

इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार अब आप Assessment Year के बाद रिटर्न नहीं भर सकते हैं। यानी की Assessment Year के अंदर ही रिटर्न भरने की इजाजत होगी। 

क्या आप जानते है की Assessment Year भले ही पूरे एक साल के लिय होता है, लेकिन Return भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई तक ही होता है। और आप इसके बाद Return भरते है तो तो उसे Late Return कहते है और Late Return भरने पर पेनाल्टी भी लगती है।

Examples of Financial Year vs Assessment Year

Financial Year 2020-21 के लिए Assessment Year 2021-22 होगा। इसे नीचे की टेबल से इसे आप और स्पष्ट समझ सकेंगे—

Period

Financial year

Assessment year

1अप्रैल 2021 – 31 मार्च 2022

2021-2022

2022-2023

1अप्रैल 2022 – 31 मार्च 2023

22-2023

2023-2024

Why Does Financial Year Starts 1st April

दोस्तों आपके मन भी यह सवाल होता है कि, बजट के लिए या इनकम टैक्स के लिए, फाइनेंशियल ईयर हर साल 1अप्रैल से ही क्यों शुरू होता है। 1 जनवरी से क्यों शुरू नहीं होता।

इसके पीछे दरअसल, होता यह है की हिंदू कैलेंडर में नए वर्ष की शुरुआत चैत्र के महीने में नवरात्र के साथ शुरू होती है। इस लिय नए वित्त वर्ष का पहला महीना का आधार होता है।

-:नोट:-

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Financial Year vs Assessment Year में क्या अंतर है, What is Financial Year, What is Assessment Year के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी, यदि आप फिर भी कुछ जानना या पूछना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

ऐसे ही सभी जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://allinhindime.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by राम कुमार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *